चैनपुर : चैनपुर प्रखंड के बोडी गांव के 132 लाभुकों का नाम वृृद्धावस्था पेंशन के लाभुकों की सूची में शामिल किया गया था. लेकिन इन लोगों को नाम बगैर भौतिक सत्यापन के ही काट दिया गया. इसकी शिकायत लेकर बोडी गांव के लाभुक मंगलवार को चैनपुर बीडीओ मनोज कुमार तिवारी से मुलाकात की.
शिकायत करने आये लोगों के साथ मुखिया मनोहर प्रसाद भी थे उन्होंने कहा कि पंचायत से प्रखंड को जो सूची भेजी गयी थी. उसमें 272 लोगों के नाम थे. इसमें 239 स्वीकृत हुए थे. इसमें 132 लोगों का नाम भौतिक सत्यापन के लिए रखा गया था. बीडीओ श्री तिवारी ने इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही.