12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों ने टीपीसी एरिया कमांडर को मार डाला, शव में बम भरने की थी साजिश

पीठ में छेद के निशान हरिहरगंज (पलामू) : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते ने तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के एरिया कमांडर कुलदीप यादव की अगवा कर हत्या कर दी. सोमवार को उसका शव एनएच-98 से सटे दुगटिया मोड-पीपरा रोड पर मिला. उसे कनपटी व पैर में गोली मारी गयी. वहीं पीठ में छेद के […]

पीठ में छेद के निशान
हरिहरगंज (पलामू) : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते ने तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के एरिया कमांडर कुलदीप यादव की अगवा कर हत्या कर दी. सोमवार को उसका शव एनएच-98 से सटे दुगटिया मोड-पीपरा रोड पर मिला. उसे कनपटी व पैर में गोली मारी गयी. वहीं पीठ में छेद के निशान मिले. पुलिस को आशंका थी कि उसके शव में माओवादियों द्वारा बम प्लांट किया गया है. बम निरोधक दस्ता बुला कर जांच की गयी, तो बम बरामद नहीं हुआ.
डीएसपी समीर तिर्की,थाना प्रभारी केशव कुमार, एसआइ वीरेंद्र पासवान बम निरोधक दस्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे. समझा जाता है कि माओवादियों की योजना कुलदीप के शव में बम प्लांट कर तबाही मचाने की थी.
होली में घर आया था कुलदीप : टीपीसी एरिया कमांडर कुलदीप यादव होली मनाने अपने घर बिहार के कुटुंबा थाना क्षेत्र स्थित सिमरा गांव आया था. छह मार्च को ही रात 12 बजे वह घर से निकला था. दूसरे दिन उसका अपहरण कर लिया गया था. जानकारी के अनुसार, रविवार की रात करीब 12 बजे गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गयी. ग्रामीणों ने गोली चलने की आवाज सुनी थी.
पांच परचे छोड़ ली घटना की जिम्मेवारी : घटनास्थल पर माओवादियों ने पांच परचे छोड़े हैं. कुलदीप की हत्या की जिम्मेवारी ली है. इसे लकड़बंधा में मारे गये अपने 10 साथियों को श्रद्धांजलि बताया है. इधर, छतरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर तिर्की ने इस घटना को दोनों संगठनों के बीच चल रही आपसी रंजिश का परिणाम बताया है. इस घटना से क्षेत्र में दहशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें