11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतला में दिखा एक और बाघ

पलामू टाइगर रिजर्व- छह मार्च की रात कैद की गयी तसवीर- 18 फरवरी को भी दिखा था एक बाघ- वन विभाग का दावा : दोनों बाघ अलग-अलगकोट हाल में दिखे दोनों बाघों की तसवीर बिल्कुल अलग हैं. अलग-अलग जगहों पर इनकी गतिविधियों की सूचना लगातार मिल रही है, जिसकाअवलोकन पूरी सावधानी के साथ की जा […]

पलामू टाइगर रिजर्व- छह मार्च की रात कैद की गयी तसवीर- 18 फरवरी को भी दिखा था एक बाघ- वन विभाग का दावा : दोनों बाघ अलग-अलगकोट हाल में दिखे दोनों बाघों की तसवीर बिल्कुल अलग हैं. अलग-अलग जगहों पर इनकी गतिविधियों की सूचना लगातार मिल रही है, जिसकाअवलोकन पूरी सावधानी के साथ की जा रही है.प्रेमजीत आनंद , कोर एरिया के डीएफओ फोटो-8 डालपीएच-5कैप्सन-पशु का शिकार कर खाता बाघप्रतिनिधि, बेतला (लातेहार)पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया बेतला नेशनल पार्क में एक और बाघ देखा गया है. छह मार्च की रात 8.25 बजे कैमरा ट्रैप से उसकी तसवीर कैद की गयी है. इसकी तसवीर पूर्व में दिखे बाघ से भिन्न है. वन विभाग के पदाधिकारियों का दावा है कि यह दूसरा बाघ है. इससे पहले गत 18 फरवरी को भी बाघ दिखा था. 15 दिनों के बाद दूसरे बाघ के दिखने पर वनकर्मियों में हर्ष है. मालूम हो कि भारत के नौ टाइगर प्रोजेक्ट में पलामू टाइगर प्रोजेक्ट बेतला भी एक है. डीजीपी ने भी किया भ्रमण बाघ दिखने की सूचना पर डीजीपी डीके पांडेय भी बेतला पहुंचे थे. पलामू के आयुक्त जेपी लकड़ा व डीआइजी ने भी बेतला का भ्रमण किया. हालांकि बाघ नहीं दिखा. बेतला नेशनल पार्क में बाघ दिखायी पड़ने की सूचना पर पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हाल ही में कोलकाता व आसपास के कई पर्यटक बेतला पहुंचे थे. कई वरीय पदाधिकारियों ने भी बेतला का दौरा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें