पांडु (पलामू) : पांडु थाना क्षेत्र के सिलदिली में रविवार की रात गांव निवासी कइल विश्वकर्मा के 10 वर्षीय पुरन विश्वकर्मा व पुत्री छोटी कुमारी को करैत सांप ने डंस लिया. दोनों को तुंबागड़ा अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पुरन व छोटी एक ही खाट पर सोये थे. रात को सांप ने डंस लिया.
इसकी शिकायत जब दोनों बच्चों ने अपने पिता से कहा तो, उसने कहा कि शायद कोई कीड़ा काटा होगा. चुपचाप सो जाओ. लेकिन 12 बजे के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में दोनों की मौत हो गयी.
मजदूर है कइल विश्वकर्मा
कइल विश्वकर्मा मजदूरी का काम करता है, उसे अपने संतान पर बहुत भरोसा था. उन्हें पढ़ा लिखा कर वह बेहतर इनसान चाहता था. यह कह कर कइल विश्वकर्मा अचेत हो जा रहा है. उसने यह सपने में भी नहीं सोचा था कि दोनों संतान की मौत एक साथ इस तरह हो जायेगी. उसकी पत्नी का भी रो–रोकर बुरा हाल है.