13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… कर्पूरी ठाकुर की आदमकद प्रतिमा लगेगी : विधायक

फोटो-नेट से पुण्यतिथि मनायी गयी. प्रतिनिधि, हरिहरगंज (पलामू). अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन हरिहरगंज-महाराजगंज इकाई व कर्पूरी विचार विकास मंच के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि बुधवार को मनायी गयी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर […]

फोटो-नेट से पुण्यतिथि मनायी गयी. प्रतिनिधि, हरिहरगंज (पलामू). अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन हरिहरगंज-महाराजगंज इकाई व कर्पूरी विचार विकास मंच के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि बुधवार को मनायी गयी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गयी. मौके पर विधायक श्री मेहता ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचार अनुकरणीय है. उनके बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है. उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की आदमकद प्रतिमा उनके द्वारा लगायी जायेगी. इसके लिए स्थल का चयन आयोजन समिति द्वारा किया जाये. कार्यक्रम की अध्यक्षता वीडी सिंह ने की. संचालन जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने किया. उन्होंने संगठन की एकता व मजबूती पर बल दिया. कहा कि संघ द्वारा जनहित में कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. उन्होंने सीएनटी एक्ट में सुधार कराने के लिए विधायक को विधानसभा में प्रमुखता से उठाने की मांग की. मौके पर महामंत्री राजेश ठाकुर, सचिव वृजकिशोर ठाकुर,हरी ठाकुर,केदारनाथ ठाकुर, संतोष ठाकुर, बद्री ठाकुर, बसपा प्रखंड अध्यक्ष इरफान शाहीद, पीपरा प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र यादव ,उपप्रमुख कृष्णा प्रसाद,प्रदीप मेहता, जिलाउपाध्यक्ष राजकुमार गौतम, प्रमोद रवि, टिंकू गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के पूर्व विधायक श्री मेहता का आयोजनकर्ताओं २द्वारा स्वागत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें