14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं छूटे अगवा कर्मी पांकी में बंद रहा बैंक

पांकी : भारतीय स्टेट बैंक की पांकी शाखा में कार्यरत फील्ड अफसर अनूप कुमार लाल और लेखापाल एंजल केरकेट्टा का दो दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. दोनों को शनिवार शाम बैंक के मैनेजर प्रमोद सिंह के साथ अगवा कर लिया गया था. रविवार को बैंक मैनेजर प्रमोद सिंह मुक्त हो गये. […]

पांकी : भारतीय स्टेट बैंक की पांकी शाखा में कार्यरत फील्ड अफसर अनूप कुमार लाल और लेखापाल एंजल केरकेट्टा का दो दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. दोनों को शनिवार शाम बैंक के मैनेजर प्रमोद सिंह के साथ अगवा कर लिया गया था. रविवार को बैंक मैनेजर प्रमोद सिंह मुक्त हो गये.

पर अनूप लाल और एंजल केरकेट्टा अब भी अपहर्ताओं के कब्जे में हैं. अनूप रांची के कोकर बाजार के रहनेवाले हैं. वहीं एंजल कांटाटोली निवासी हैं. इस बीच दोनों की सकुशल वापसी की मांग को लेकर पांकी एसबीआइ के कर्मचारियों ने सोमवार को काम बंद कर दिया.

बैंककर्मियों का कहना है कि जब तक दोनों अधिकारी सकुशल नहीं लौट आते, वे काम नहीं करेंगे. इस बीच, सोमवार को बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एनसी पॉल और चीफ मैनेजर रणधीर कुमार सिन्हा पांकी पहुंचे. दोनों ने बैंककर्मियों से बात की. एनसी पॉल ने कहा : बेहतर कार्य के लिए सुरक्षा जरूरी है. कर्मी पर्याप्त सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, जो जायज है.

मुक्त हो चुके हैं बैंक मैनेजर : बैंक मैनेजर प्रमोद सिंह रविवार को अपहरणकर्ताओं के कब्जे से मुक्त हो गये.

शनिवार को हुआ था अपहरण : शनिवार शाम बैंक मैनेजर प्रमोद सिंह, फील्ड अफसर अनूप कुमार लाल लेखापाल एंजल केरकेट्टा बोलेरो से रांची के लिए निकले थे. पांकीबालूमाथ मार्ग पर तालघाटी के पास पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने तीनों को अगवा कर लिया था.

क्या कहती है पुलिस : दोनों बैंक कर्मियों को जल्द मुक्त करा लिया जायेगी. छापामारी की जा रही है. एसपी एनके सिंह पांकी में कैंप रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें