पांकी (पलामू) : पांकी थाना क्षेत्र के बांदुबार के हडवा जंगल से युवक का शव क्षत–विक्षत हालत में मिला है. शव की पहचान प्रकाश सिंह के रूप में की गयी है. वह पांकी के हडिया हरिओमनगर का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार गुरुवार से वह लापता था, उसकी पत्नी धनवंती देवी के मुताबिक गुरुवार को वह घर से कुल्हाड़ी लेकर गांव के ही संजू सिंह के साथ घोरानी के लिए कांटा लेने जंगल गया हुआ था. लेकिन वह वापस नहीं लौटा. इस संबंध में पांकी थाना में मामला दर्ज किया गया है.
हत्या का कारण अनैतिक संबंध बताया जाता है. प्रकाश की पत्नी ने पांकी पुलिस के समक्ष यह बताया कि हत्या में संजू सिंह का ही हाथ है. क्योंकि प्राय: उसका पति संजू सिंह के साथ ही जंगल जाता था. जंगल में संजू की पत्नी मंती देवी भी मवेशी चराने जाती थी.
इसी दौरान मंती को संजू से प्रेम हो गया. इसकी खबर जब संजू को लगी, तो उसने साजिश के तहत जंगल ले जाकर प्रकाश की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी संजू फरार है.