13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे के भीतर राशि लौटाये नहीं तो कार्रवाई : बीपीओ

रेहला(पलामू) : सभी सचिव अपने विद्यालय में चल रहे असैनिक ससमय पूरा करे. अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जायेगी़ किसी भी स्थिति में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी़ उक्त बातें विश्रमपुर बीपीओ मणि कुमार पांडेय ने कही. वे रेहला बीआरसी कार्यालय में आयोजित गुरु गोष्ठी में शिक्षक के साथ समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थ़े […]

रेहला(पलामू) : सभी सचिव अपने विद्यालय में चल रहे असैनिक ससमय पूरा करे. अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जायेगी़ किसी भी स्थिति में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी़

उक्त बातें विश्रमपुर बीपीओ मणि कुमार पांडेय ने कही. वे रेहला बीआरसी कार्यालय में आयोजित गुरु गोष्ठी में शिक्षक के साथ समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थ़े कहा कि वैसे विद्यालय जहां निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है़ वे अपनी राशि को ब्याज के साथ 24 घंटे के भीतर लौटाय़े वहीं विद्यालय की ग्राम शिक्षा समिति व प्रबंध समिति के खाते में ब्याज के जो भी पैसे हैं, उसे 24 घंटे के भीतर लौटाने की बात कहीं.

ऐसा नहीं करनेवाले विद्यालय के सचिव व अध्यक्ष के प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी़ गुरु गोष्ठी की अध्यक्षता बीपीओ मणि कुमार पांडेय व संचालन बीआरपी मनोज कुमार पाठक ने किया़ मौके पर श्री पाठक ने कहा कि लौटाये जानेवाली राशि का ड्राफ्ट जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के नाम से बनेगा़ ऐसा नहीं करनेवाले समिति के सचिव व अध्यक्ष के ऊपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी़ कहा कि विश्रमपुर व नावाबाजार प्रखंड के सचिव की लापरवाही के कारण विश्रमपुर बीआरसी की बदनामी हो रही है़ असैनिक कार्य में प्राप्त राशि एक करोड़, 81 लाख, 37 हजार, एक सौ 17 रुपये 91 पैसे व प्रोग्राम मद में प्राप्त एक लाख, 21 हजार रुपये का एडजस्टमेंट नहीं हो पाया है़

कहा गया कि उक्त राशि को एडजस्टमेंट 24 घंटे में पूरा करना सुनिश्चित करायें. वैसी राशि, जो सामंजन कराने के बाद खाते में बचती है, उसे ड्राफ्ट के माध्यम में कार्यालय में वापस करें.

वहीं सभी सीआरपी को भी निर्देश दिया कि वे विद्यालय में जाकर खाते का अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए बीआरसी को सूचना दें. ऐसा नहीं करने पर संबंधित सीआरपी भी जिम्मेवार समझा जायेगा़ विद्यालय में प्राप्त सभी प्रकार की राशि का जिक्र करते हुए कार्यालय को सूचना द़ें. मौके पर अखिलेश कुमार दुबे, ओंकार पाठक, विनय पाठक, संजय कुमार दुबे, अनुराग सिंह, अखिलेश विश्वकर्मा सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें