मेदिनीनगर. कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा 17-21 जनवरी तक राज्य स्तरीय नाट्य महोत्सव का आयोजन किया गया है. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के टाउन हॉल में पांच दिवसीय महोत्सव 17 जनवरी से शुरू होगा. इप्टा व मेलोडी द्वारा संयुक्त नाटक के मंचन के साथ इसका उदघाटन किया जायेगा.
कार्यक्रम शाम पांच बजे से शुरू होगा. महोत्सव में पलामू के अलावा गिरीडीह, हजारीबाग, धनबाद, रांची, जमशेदपुर, चाईबासा आदि जिले के रंगकर्मी भाग लेंगे. महोत्सव को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है. सदर एसडीओ एसके वर्मा को समिति का अध्यक्ष बनाया गया. जबकि आनंद शंकर को समिति का सचिव व सैकत चट्टोपाध्याय को संयोजक बनाया गया. यह जानकारी मीडिया प्रभारी रवि कुमार ने दी.