19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक से जुड़ेंगे सभी पेंशनधारी

मेदिनीनगर : सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जो भी पेंशनधारी हैं, सभी को बैंक से जोड़ा जायेगा. वैसे पेंशनधारी जिन्हें अभी तक पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ही भुगतान हो रहा है, उन्हें बैंक से जोड़ने का निर्देश दिया गया है, साथ ही आधार से लिंक अप करने को कहा गया है. गुरुवार को पलामू […]

मेदिनीनगर : सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जो भी पेंशनधारी हैं, सभी को बैंक से जोड़ा जायेगा. वैसे पेंशनधारी जिन्हें अभी तक पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ही भुगतान हो रहा है, उन्हें बैंक से जोड़ने का निर्देश दिया गया है, साथ ही आधार से लिंक अप करने को कहा गया है.
गुरुवार को पलामू उपायुक्त कृपानंद झा ने विकास की समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिया, कहा कि पूर्व में अभियान चला कर जिन लोगों का पेंशन स्वीकृत किया गया है, उनमें अगर किसी का भुगतान नहीं हुआ, तो उनकी डाटा इंट्री का कार्य जल्द पूरा किया जाये, ताकि पेंशन का भुगतान हो सके.
वैसे लाभुक जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनका नाम सूची से हटा कर वैसे लाभुक जो प्रतीक्षा सूची में हैं, उनका नाम जोड़ने को कहा गया. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि पलामू में 27 पंचायत सचिवालय का काम अधूरा पड़ा है. इस पर स्पष्ट रूप से यह कहा गया कि इस चालू वित्तीय वर्ष में यह काम पूरा होना चाहिए और वह भी पूर्व में स्वीकृत प्राक्कलन राशि के मुताबिक.
भवन निर्माण कार्य पूरा करने के मामले में यह बहानेबाजी अब नहीं चलेगी कि प्राक्कलन पूर्व का है और अब महंगाई हो गयी है. इंदिरा आवास के लाभुकों को राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में पलामू के डीडीसी बिंदेश्वरी ततमा, एसडीओ सुरेंद्र वर्मा, नरेगा के नोडल अफसर भागीरथ प्रसाद, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
187 पंचायतों से नहीं आया प्रस्ताव : मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ योजना के तहत सभी पंचायतों में सड़क निर्माण होना था. लेकिन पलामू के 283 पंचायतों में से 187 पंचायतों से सड़क निर्माण का प्रस्ताव ही नहीं आया. समीक्षा के दौरान यह तथ्य उभर कर सामने आया, इस पर डीसी श्री झा ने पंसस की बैठक कर उन पंचायतों को प्रस्ताव भेजने को कहा, ताकि इस दिशा में कार्य शुरू हो सके.
तीन दिन में मुख्यालय में करें शिफ्ट : पांडू,उंटारी और विश्रमपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मुख्यालय में नहीं रहते, इन तीनों प्रखंडों के बीडीओ ने जिला मुख्यालय में अपना डेरा रखा है. इस तरह की रिपोर्ट बैठक में सामने आयी, जिसके बाद उपायुक्त ने तीनों बीडीओ को तीन दिन के अंदर प्रखंड मुख्यालय में शिफ्ट करने का आदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें