सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठकसभी विद्यालय में बाल समागम कार्यक्रम करने निर्देशछतरपुर-नौडीहा में 60 अधूरे शौचालय निर्माण कार्य जल्द पूरा करायेंमेदिनीनगर. उप शिक्षा निदेशक खगेंद्र कुमार ने सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक गुरुवार को आरडीडीइ कार्यालय में की. बैठक में असैनिक कार्यों की समीक्षा किया. कहा कि असैनिक कार्य में 40 करोड़ की राशि पड़ी हुई हैै. एक सप्ताह में 10 करोड़ राशि का समायोजन हर हाल में करें. असैनिक कार्य जो लंबित है, उसे पूरा करने का निर्देश दिया. आरडीडीइ ने समीक्षा के दौरान पाया कि छतरपुर व नौडीहा में 60 शौचालय का निर्माण कार्य अधूरा है. इस कार्य जल्द से पूरा कराये. उन्होंने सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं हो, साथ ही राशि समायोजन कर मापी पुस्तिका कार्यालय में जमा करें. बैठक में आरडीडीइ ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रखंड के सभी विद्यालयों में बाल समागम कार्यक्रम को कराये. उन्होंने कहा कि 19 व 20 जनवरी को जिले के सभी प्रखंड के विद्यालयों में इस कार्यक्रम का पूरा कर लेना है. बैठक में डीएसइ राम प्रसाद मंडला, सहायक अभियंता रविंद्र सिन्हा, लेखा पदाधिकारी विवेक कुमार, बीइइओ, बीपीओ, प्रखंडस्तर के सभी लेखा पदाधिकारी मौजूद थे.
ओके….10 करोड़ की राशि समायोजित करें : आरडीडीइ
सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठकसभी विद्यालय में बाल समागम कार्यक्रम करने निर्देशछतरपुर-नौडीहा में 60 अधूरे शौचालय निर्माण कार्य जल्द पूरा करायेंमेदिनीनगर. उप शिक्षा निदेशक खगेंद्र कुमार ने सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक गुरुवार को आरडीडीइ कार्यालय में की. बैठक में असैनिक कार्यों की समीक्षा किया. कहा कि असैनिक कार्य में 40 करोड़ की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement