हेडलाइन…नहीं हो सका समिति का गठन पाटन वन क्षेत्र की जलछाजन विकास समिति के गठन के लिए आहूत की गयी थी बैठक प्रतिनिधि, पाटन : पलामू.वन विभाग द्वारा पाटन वन क्षेत्र की जलछाजन विकास समिति के गठन को लेकर रविवार को बैठक आहूत की गयी थी. बैठक का आयोजन पाटन रेंज ऑफिस में किया गया था. रेंजर जेपी ठाकुर,फोरेस्टर अखिलेश सिंह आदि के नेतृत्व में समिति का गठन होना था. पाटन वन क्षेत्र के करीब 15 गांव के ग्रामीणों ने इस बात को लेकर विरोध जताया कि रेंजर द्वारा गुपचुप तरीके से समिति के गठन को लेकर बैठक आहूत की गयी थी. झरी के संजय चंद्रवंशी, खमडीहा के राजकुमार मेहता, नगेसर के सत्येंद्र सिंह, दुल्ही के रामजन्म सिंह, अमित सिंह, छेछौरी के विजय मेहता, अरविंद मेहता, चक उदयपुर के बचू यादव, रणवीर, पारसनाथ यादव, मझिआंव के मोहन प्रसाद, पतरा के कमलेश सिंह आदि ग्रामीणों ने रेंजर से यह जानना चाहा कि पूर्व में गठित जलछाजन समिति को कब भंग किया गया और समिति के गठन को लेकर तिथि निर्धारित क्यों नहीं की गयी. समिति के पूर्व अध्यक्ष व सचिव सहित इस क्षेत्र के ग्रामीणों को सूचना क्यों नहीं दी गयी. ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में जब समिति का गठन किया गया था, तो रांची से पदाधिकारी आये थे. वन विभाग के जिलास्तर के भी पदाधिकारी मौजूद थे. गांवों में इसे लेकर प्रचार-प्रसार किया गया था. ग्रामीणों ने इस बार प्रचार-प्रसार नहीं किये जाने का विरोध किया. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता सजग व जागरू क है. रेंजर की मंशा पूरी नहीं होगी. ग्रामीणों के विरोध के बाद रेंजर जेपी ठाकुर ने समिति के गठन को लेकर आह२ूत बैठक को स्थगित कर दिया.
ओके….ग्रामीणों ने विरोध किया, कहा- न प्रचार-प्रसार किया गया, न सूचना दी गयी
हेडलाइन…नहीं हो सका समिति का गठन पाटन वन क्षेत्र की जलछाजन विकास समिति के गठन के लिए आहूत की गयी थी बैठक प्रतिनिधि, पाटन : पलामू.वन विभाग द्वारा पाटन वन क्षेत्र की जलछाजन विकास समिति के गठन को लेकर रविवार को बैठक आहूत की गयी थी. बैठक का आयोजन पाटन रेंज ऑफिस में किया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement