कई गांव अंधेरे में डूबेमेदिनीनगर. 300 मीटर तार के अभाव में कई गांव अंधेरे में हैं. तार कब आयेगी, बिजली कब से चालू होगा, इसके बारे में कोई स्पष्ट बताने वाला नहीं. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता केके पासवान कहते हैं कि कोई निर्धारित अवधि दे नहीं पाऊंगा. तार नहीं है,क्या करें. यह कोई एक दिन की स्थिति नहीं है, एक माह से बनी है. पत्राचार कर रहे हैं, जब विभाग की कृपा होगी, तार आयेगा, उपलब्ध कराया जायेगा. इसके आगे वह कुछ नहीं कह सकते. कार्यपालक अभियंता का यह बयान यह बताने के लिए काफी है कि बिजली विभाग की स्थिति क्या है. अब जो इससे प्रभावित हो रहे हैं, उनके बारे में भी जानिये.क्या पड़ रहा है प्रभावतार नहीं रहने के कारण पड़वा प्रखंड के गाड़ी, गाडीखास, लोहडा, पड़वा, लोहडी आदि गांवों में बिजली नहीं है. कारण तार टूटना बताया जा रहा है. जब यहां के लोग बिजली विभाग जा रहे हैं तो एक ही जवाब मिल रहा है कि तार नहीं है, तार आते ही उपलब्ध कराया जायेगा. करूअसना में तीन दिन पहले तार टूट जाने के बाद से यह स्थिति बनी हुई है. बिजली नहीं रहने के कारण किसान व विद्यार्थियों को खासा परेशानी हो रही है. मोबाइल चार्ज करने के लिए भी इस गांव के लोगों को दूसरे जगह जाना पड़ रहा है.
BREAKING NEWS
बिजली विभाग में एक माह से नहीं है तार
कई गांव अंधेरे में डूबेमेदिनीनगर. 300 मीटर तार के अभाव में कई गांव अंधेरे में हैं. तार कब आयेगी, बिजली कब से चालू होगा, इसके बारे में कोई स्पष्ट बताने वाला नहीं. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता केके पासवान कहते हैं कि कोई निर्धारित अवधि दे नहीं पाऊंगा. तार नहीं है,क्या करें. यह कोई एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement