फोटो-2 डालपीएच-10कैप्सन-खाली पडा कुरसीहेडबाइन…दिन के 12 बजे तक खाली थीं कुर्सियां प्रतिनिधि, पाटन : पलामू.मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वर्ष 2015 में नयी कार्य-संस्कृति बनाने पर जोर दिया है. साथ ही अफसरों के नाम निर्देश भी जारी किया है कि वह सक्रियता के साथ काम करें. मुख्यमंत्री के इस निर्देश का कितना असर पदाधिकारियों पर पड़ रहा है, इस पर गौर किया जाये, तो एक तसवीर ऐसी भी उभरती है, जो जाहिर करती है कि कुछ पदाधिकारी यह मान बैठे हैं कि साल बदलने का मतलब सिर्फ कैलेंडर बदलना है. वह वहीं हैं, जहां पिछले साल थे. नये साल में नयी कार्य-संस्कृति का मतलब न तो वह समझना चाहते हैं और न ही इस पर अमल ही करना चाहते हैं. उदाहरण के तौर पर पाटन प्रखंड कार्यालय को देखा जा सकता है. साल का दूसरा दिन यानी दो जनवरी. दिन शुक्रवार. छुट्टी भी नहीं, कार्यदिवस है. पर कार्यालय में छुट्टी सा दृश्य दिखा. कार्यालय कक्ष में कुर्सियां खाली पड़ी थीं. दिन के 12 बजे तक अधिकारी कार्यालय में नहीं थे. कार्यालय का काम शुरू करने का मुकरर्र वक्त सुबह 10 बजे है, लेकिन कार्यावधि के दो घंटे बीत जाने के बाद काम का माहौल नहीं बना था. जो पंचायत सेवक कार्यालय में थे, वह गप में ही मशगूल थे. वैसे भी पंचायत सेवकों का काम फील्ड वर्क का ही है, इसलिए उनसे किसी की कोई खास अपेक्षा भी नहीं. जिन्हें कार्यालय में काम करना है, उसमें न तो बाबू पहुंचे और न ही अफसर. 12 बज कर 17 मिनट पर बीडीओ वीरेंद्र सोय पहुंचे. बीडीओ के कार्यालय के पहुंचने के 30 मिनट के बाद सहायक प्रदीप लाल पहुंचे.
BREAKING NEWS
स्थान-पाटन प्रखंड कार्यालय, दिन शुक्रवार, जिक्र कार्यसंस्कति का
फोटो-2 डालपीएच-10कैप्सन-खाली पडा कुरसीहेडबाइन…दिन के 12 बजे तक खाली थीं कुर्सियां प्रतिनिधि, पाटन : पलामू.मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वर्ष 2015 में नयी कार्य-संस्कृति बनाने पर जोर दिया है. साथ ही अफसरों के नाम निर्देश भी जारी किया है कि वह सक्रियता के साथ काम करें. मुख्यमंत्री के इस निर्देश का कितना असर पदाधिकारियों पर पड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement