12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी जवाबदेही तय करें जनप्रतिनिधि

जिला साक्षरता समिति की बैठक, डीसी ने कहा मेदिनीनगर : गुरुवार को डीआरडीए सभाकक्ष में जिला साक्षरता समिति की बैठक उपायुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन सचिव शिवशंकर प्रसाद ने किया. बैठक में साक्षर भारत कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सर्वेक्षण कार्य कराने का निर्णय लिया गया. डीसी श्री कुमार […]

जिला साक्षरता समिति की बैठक, डीसी ने कहा

मेदिनीनगर : गुरुवार को डीआरडीए सभाकक्ष में जिला साक्षरता समिति की बैठक उपायुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन सचिव शिवशंकर प्रसाद ने किया. बैठक में साक्षर भारत कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सर्वेक्षण कार्य कराने का निर्णय लिया गया.

डीसी श्री कुमार ने कहा कि अभियान सफल हो, इसके लिए यह जरूरी है कि सभी जनप्रतिनिधि अपना व्यक्तिगत जवाबदेही लें, ताकि यह अभियान सफल हो सके. अभियान की सफलता के लिए यह जरूरी है कि जो सर्वेक्षण होना है, उसमें प्रत्येक व्यक्ति के घरघर जाकर जानकारी इकट्ठा की जाये.

इसके लिए यह जरूरी है कि सभी पंचायत प्रतिनिधि अपनी व्यक्तिगत जवाबदेही लें. बैठक में यह तय किया गया कि 20 जुलाई को सभी प्रखंडों में सर्वे कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक होगी कार्यशाला आयोजित की जायेगी. 22 जुलाई को पंचायतस्तरीय सर्वे कार्यशाला होगा जिसमें मुखिया, वार्ड सदस्य साक्षरताकर्मी भाग लेंगे.

31 जुलाई तक दोतीन प्रखंडों की सर्वेक्षण रिपोर्ट का डाटा अपलोड किया जायेगा. बैठक में यह बताया गया कि काफी दिनों से पलामू में अभियान का कार्य रुका हुआ है, इसके लिए यह जरूरी है कि डाटा अपलोड कर यह संकेत दिये जाया कि यहां कार्य शुरू हो चुका है. समिति के सचिव शिवशंकर प्रसाद ने अभियान की सफलता के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है.

डीइओ प्राण कुमार झा ने कहा कि सर्वे कार्यक्रम सफल हो, इसके लिए शिक्षा विभाग का तंत्र पूरी सक्रियता के साथ कार्य करेगा, ताकि यह अभियान सफल हो. बैठक में जिप अध्यक्ष अनिता देवी, उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, जिप सदस्य सूरज मोची, प्रेमलता देवी, रमेश सिंह, निर्मला कुमारी, चंदा सिंह, कलावती देवी, आशा तिवारी, तेतरी देवी, कौशल्या देवी, रामलव प्रसाद, साक्षरता समिति के प्रमोद सिंह, केदार सिंह, गोपाल सिंह, जमालुद्दीन, अनिल कुमार गिरी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें