मेदिनीनगर : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 18 जुलाई गुरुवार को किया गया है. समारोह का आयोजन आबादगंज स्थित बीसीसी मिशन स्कूल के प्रशाल में किया गया है.
इस कार्यक्रम का आयोजन रॉकमैंस क्रिकेट एकेडमी व प्रभात खबर ने किया है. प्रतिभा सम्मान समारोह में मैट्रिक, इंटर (जैक, सीबीएसइ व आईसीएसइ) के टॉपरों को सम्मानित किया जायेगा.