मेदिनीनगर. पलामू के डीडीसी बिंदेश्वरी ततमा ने जिले के आठ बीडीओ के वेतन पर रोक लगा दी है, जिन प्रखंडों के बीडीओ के वेतन पर रोक लगी है. उसमें पांकी,हुसैनाबाद, उंटारीरोड, लेस्लीगंज, मोहम्मदगंज, पांडु का नाम शामिल है. डीडीसी श्री ततमा ने शनिवार को डीआरडीए सभागार में विकास की समीक्षा बैठक की. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि वित्त वर्ष 2014-15 में जो इंदिरा आवास का आवंटन किया गया है, उसमें इन प्रखंडों में अपेक्षित प्रगति नहीं है. इसलिए अगले आदेश तक वेतन पर रोक लगा दी गयी है. मालूम हो कि पूर्व में डीसी कृपानंद झा ने विकास की जो समीक्षा बैठक की थी, उसमें कार्यों के प्रगति के लिए विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को जो कार्य दिया गया था, उसके अनुरूप कितना कार्य हुआ, इसकी समीक्षा के लिए 20 दिसंबर को बैठक आहूत की गयी थी, इसमें समीक्षा के दौरान जो बीडीओ का कार्य शिथिल पायी गयी है, उनके वेतन पर रोक लगी है. साथ ही तीन दिन के अंदर कंबल का वितरण करने को कहा गया है. बैठक में एडीएम लालचंद डाडेल, भागीरथ प्रसाद, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी शांति पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
आठ बीडीओ के वेतन पर रोक
मेदिनीनगर. पलामू के डीडीसी बिंदेश्वरी ततमा ने जिले के आठ बीडीओ के वेतन पर रोक लगा दी है, जिन प्रखंडों के बीडीओ के वेतन पर रोक लगी है. उसमें पांकी,हुसैनाबाद, उंटारीरोड, लेस्लीगंज, मोहम्मदगंज, पांडु का नाम शामिल है. डीडीसी श्री ततमा ने शनिवार को डीआरडीए सभागार में विकास की समीक्षा बैठक की. समीक्षा के दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement