पांकी : पुलिस व उग्रवादी संगठन जेपीसी के बीच हुई मुठभेड़ से पूर्व मंत्री मधु सिंह के परिजन रातभर दहशत में रहे. पूर्व मंत्री के पुत्र सह आजसू नेता लाल सूरज भी घर में थे. गोलियों की तड़तड़ाहट से घर के सभी सदस्य रातभर नहीं सो सके.
मालूम हो कि पूर्व में भी कई बार नक्सलियों द्वारा पूर्व मंत्री पर हमला किया गया था. श्री सूरज के अनुसार वे लोग यह नहीं समझ सके कि पुलिस व जेपीसी के बीच मुठभेड़ हो रहा है. मुठभेड़ स्थल से कुछ ही दूरी पर उनका बांदुबार में आवास है.