मेदिनीनगर: बुधवार को बाइपास रोड स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में गायत्री परिवार का कार्यक्रम हुआ. इसमें देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार की छात्राओं ने विद्यार्थियों को जीवन जीने की शैली, उत्तम संस्कार व व्यक्तित्व विकास के बारे में कई टिप्स दिये. गायत्री परिवार के वरीय सदस्य अंबिका सिंह ने कहा कि जीवन समय अमूल्य है.
इसका सदुपयोग करना चाहिए. ईश्वर की असीम कृपा से मानव शरीर मिला है. संसार में हम बेहतर करें, समाज व देश का भला करें, इसके साथ ही हमारा आध्यात्मिक विकास हो. इसके बारे में भी चिंतन करते हुए सकारात्मक दिशा में कार्य करने की जरूरत है.
शांतिकुंज हरिद्वार से आयी छात्रा पल्लवी भारद्वाज व किरण कुमारी ने विद्यार्थियों को स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए भ्रामरी प्राणायाम बताया. इसके अलावा अच्छे संस्कार धारण करने, व्यक्तित्व को प्रभावी बनाने, नशा उन्मूलन के अलावा मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए कई तरह के योगासन व प्राणायाम बताया गया. मौके पर विद्यालय की निदेशक रागिनी सिंह, प्राचार्य एके सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद थे.