मेदिनीनगर. शहर थाना पुलिस ने हेरोइन के धंधा में लिप्त महिला शांति देवी को गिरफ्तार किया है. शांति शहर थाना क्षेत्र की सुदना की रहने वाली है. पूर्व में भी वह पति के साथ वह जेल जा चुकी है. पति-पत्नी मिल कर हेरोइन का धंधा करते थे. बाद में इसके पति संतोष सिंह ने आत्महत्या कर ली थी, उसके बाद अकेले शांति देवी इस धंधे को कर रही थी.
पुलिस निरीक्षक डीएन रजक व थाना प्रभारी व्यास राम ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक प्रभातरंजन बरवार, प्रशिक्षु डीएसपी पवन कुमार व संजीव कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गयी. पुलिस को सूचना मिली थी कि शांति देवी फिर से हेरोइन के धंधे में सक्रिय हो गयी है. इसी सूचना के आधार पर रविवार की शाम सुदना में शांति देवी के घर छापामारी की गयी, जिसमें तलाशी के दौरान पुलिस को 18 पुडि़या हेरोइन मिला.
शांति को जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी श्री राम ने बताया कि शांति ने पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में कहा है कि मेदिनीनगर में हेरोइन के धंधे में जो गिरोह सक्रिय है. उसमें दो और लोग शामिल है, इसमें से एक बड़कागांव का मिथिलेश तिवारी व दूसरा शाहपुर का एक आदिवासी युवक है. जिसका नाम लकड़ा बताया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. शांति को जेल भेज दिया गया है.