मेदिनीनगर : एसबीआइ के मुख्य शाखा ने प्रकाशचंद्र जैन सेवा सदन को उपलब्ध कराया. एबुलेंस सेवा रविवार से शुरू हो गया है. इसे लेकर सेवा सदन परिसर में संस्था के सचिव सुरेश कुमार जैन की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया.
समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक नारायणचंद्र पॉल ने कहा कि पलामू जैसे पिछड़े इलाके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सेवा सदन पूरी सक्रियता के साथ लगा हुआ है. संस्था अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते गरीबों को इलाज के लिए काम कर रही है.
जरूरत पड़ने पर एसबीआइ इस संस्था को हरसंभव सहायता करने के लिए तैयार है. क्योंकि यह संस्था पलामू की लाइफ लाइन है. संस्था के महासचिव सुरेश जैन ने बैंक के पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास सेवा सदन के प्रति बढ़ रहा है. यही इस संस्था की सबसे बड़ी पूंजी है.
सेवाभाव से संस्था द्वारा काम किया जा रहा है. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, यह सेवा सदन का लक्ष्य है. मौके पर रतनादेवी जैन, एसबीआइ की बाजार शाखा के मुख्य प्रबंधक अमर बिहारी प्रसाद, सोहन पासवान, अरविंद कुमार, संस्था के संयुक्त सचिव कदम कुमार जैन, केपी कामेश, डॉ कन्हैया दयाल सिन्हा, डॉ विकासचंद्र, व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार अग्रवाल, महासचिव नवल तुलस्यान, प्रोफेसर एसके चौधरी, स्वरूपचंद्र जैन, जनसंपर्क निदेशक सुरेंद्र सिंह रूबी, सरस जैन, सुमित्र पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.