13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण बैंक कर्मियों में हर्ष

सुप्रीम कोर्ट का निर्णय : सेवानिवृत्त बैंक कर्मियों को मिलेगी पेंशन की सुविधामेदिनीनगर. माननीय उच्च न्यायालय ने 26 नवंबर को ग्रामीण बैंक कर्मियों के पक्ष में ऐतिहासिक अंतरिम निर्णय दिया है. इसके तहत निराश हो चुके सेवानिवृत्त ग्रामीण बैंक कर्मियों को अब पेंशन की सुविधा मिलेगी. सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार को यह सलाह दिया […]

सुप्रीम कोर्ट का निर्णय : सेवानिवृत्त बैंक कर्मियों को मिलेगी पेंशन की सुविधामेदिनीनगर. माननीय उच्च न्यायालय ने 26 नवंबर को ग्रामीण बैंक कर्मियों के पक्ष में ऐतिहासिक अंतरिम निर्णय दिया है. इसके तहत निराश हो चुके सेवानिवृत्त ग्रामीण बैंक कर्मियों को अब पेंशन की सुविधा मिलेगी. सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार को यह सलाह दिया है कि वे पेंशन समिति के सदस्यों तथा यूनियन के साथ मिल कर आपसी समझौता कर तीन माह के अंदर अवगत कराये,अन्यथा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा अंतिम निर्णय पारित कर दिया जायेगा. वनांचल ग्रामीण बैंक अधिकारी संघ के अध्यक्ष अभय कुमार व वनांचल ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कौशिक मल्लिक ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय का स्वागत किया है. संघ के लोगों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय से ग्रामीण बैंक कर्मियों में हर्ष व्याप्त है. मालूम हो कि पिछले एक दशक से ग्रामीण बैंक कर्मियों द्वारा प्रायोजक बैंक के अनुरूप पेंशन की सुविधा देने के लिए वैधानिक लड़ाई लड़ी जा रही थी. भारत के विभिन्न हाई कोर्ट द्वारा कानूनी लड़ाई में कर्मियों को जीत हासिल हुई थी. इसके बाद भी भारत सरकार द्वारा अंतिम क्षण तक विरोध किया जाता रहा, ताकि लंबी अवधि तक ग्रामीण बैंक कर्मियों द्वारा कार्य संपादित करते हुए अपने जीवन का बहुमूल्य समय खर्च कर ग्रामीण बैंक को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने वाले कर्मियों को बुढ़ापे की लाठी के रूप में पेंशन से वंचित किया जा सके. अरबिया के पूर्व महासचिव डीके मुखर्जी ने कर्मियों की इस मांग को लेकर लड़ाई आगे बढ़ायी, जिसका परिणाम सामने देखने को मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें