हरिहरगंज (पलामू) : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के एनएच-98 स्थित बेलोदर के समीप उत्क्रमित मध्य विद्यालय विश्रमपुर पिठौरा के प्रधानाध्यापक मदन ठाकुर के आवास से 46 बोरा मध्याह्न् भोजन का चावल जब्त किया गया.
सूचना मिलने पर बीइइओ इंद्रदेव कुमार ने टीम गठित कर छापामारी की. जब्त चावल को आवास पर ही बीइइओ ने सील कर दिया.
उन्होंने बताया कि मध्याह्न् भोजन का चावल किसी भी स्थिति में आवास पर नहीं रखना है. चावल का उठाव प्रखंड मुख्यालय से करने के बाद सीधे विद्यालय में रखना है. लेकिन प्रधानाध्यापक ने उसे अपने आवास पर रखवा लिया था.
जब्त चावल में 26 किलो चावल एक खुले बोरे में रखा गया था. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया में इस बात की पुष्टि होती है कि कालाबाजारी की नियत से ही चावल रखा गया था. मामले की जांच करायी जायेगी. आरोप सिद्ध होने पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. छापामारी अभियान में एएसआइ लालबाबू भट्ट, वीरेंद्र खाखा, रामचंद्र प्रसाद, बीपीओ कृष्णकांत द्विवेदी सहित कई लोग मौजूद थे.
बारिश से बचाने के लिए चावल रखा
प्रधानाध्यापक मदन ठाकुर ने कहा कि चावल उठाव के बाद विद्यालय ले जाने के क्रम में बारिश आ गयी थी. इसलिए बारिश से बचाने के लिए चावल को अपने घर में रखवा दिया था. मुख्यालय से स्कूल की दूरी करीब 30 किलोमीटर है. उन्होंने चावल को कालाबाजारी की नियत से अपने घर में नहीं रखा है.