20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…सभी वर्गों का समर्थन है : केएन त्रिपाठी

फोटो-नेट से प्रतिनिधि, सतबरवा : पलामू. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने कहा कि जो लगातार अवसर मिलने के बाद भी कुछ नहीं कर सके, वह आज चुनाव में अवसर मांग रहे हैं. आखिर काम के लिए कितना वक्त चाहिए. पूर्व में यह स्थिति थी कि यहां के लोगों का राजनेताओं के […]

फोटो-नेट से प्रतिनिधि, सतबरवा : पलामू. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने कहा कि जो लगातार अवसर मिलने के बाद भी कुछ नहीं कर सके, वह आज चुनाव में अवसर मांग रहे हैं. आखिर काम के लिए कितना वक्त चाहिए. पूर्व में यह स्थिति थी कि यहां के लोगों का राजनेताओं के प्रति आस्था खत्म हो गयी थी, क्योंकि लोगों ने वोट के लिए जात,धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया था, लेकिन उन्होंने विधायक बनने के बाद पूरी मजबूती के साथ लोकतंत्र के प्रति लोगों की आस्था का माहौल बनाया, साथ ही विकास का मार्ग प्रशस्त किया. यही वजह है कि अब डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में जात-धर्म नहीं बल्कि विकास की राजनीति की शुरुआत हुई है. प्रत्याशी श्री त्रिपाठी मंगलवार को सतबरवा प्रखंड के खामडीह, लहलहे,पोलपोल,चामा,सिंदुरिया,भोगु सहित कई गांवो का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री त्रिपाठी ने कहा कि शहर से लेकर गांव तक के विकास के लिए उन्होंने ध्यान दिया. वैसे परिवार जो जरूरतमंद थे, पर उन्हें ग्रामीण विकास की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था, वैसे लोगों के लिए भी उन्होंने प्रयास किया. जनता की विश्वास की रक्षा कर विकास का माहौल कायम किया. मौके पर शिवनंदन सिंह, कमलेश प्रसाद, विशेष मोची, महिमा तिवारी,राजकुमार यादव,मुश्ताक अहमद, आलमगीर आलम,विदेशी मेहता, सुरेश चौधरी,रामाशीष सिंह, विनोद मांझी,रामपुकार चौधरी,अफजल अंसारी सहित्२ा कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें