11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुसदुन को चुनाव लड़ने पर जनता एकमत

पांकी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों ने सभा में रखी अपनी विचारफोटो 20डाल पीएच-15मेदिनीनगर. समाजसेवी सह रांची उच्च न्यायालय के अधिवक्ता मधुसूदन त्रिपाठी चुनाव लड़ने को लेकर पांकी विस क्षेत्र के 2000 प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित किया था. रजवाडीह स्थित उनके आवास पर समारोह का आयोजन किया गया था. इसकी अध्यक्षता राजमुनी पांडेय […]

पांकी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों ने सभा में रखी अपनी विचारफोटो 20डाल पीएच-15मेदिनीनगर. समाजसेवी सह रांची उच्च न्यायालय के अधिवक्ता मधुसूदन त्रिपाठी चुनाव लड़ने को लेकर पांकी विस क्षेत्र के 2000 प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित किया था. रजवाडीह स्थित उनके आवास पर समारोह का आयोजन किया गया था. इसकी अध्यक्षता राजमुनी पांडेय व संचालन जितेंद्र पांडेय ने किया. प्रबुद्ध लोगों ने मधुसूदन त्रिपाठी के नाम पर प्रस्ताव पारित किया. चुनाव लड़ाने पर एकमत होकर फैसला लिया. लोगों ने कहा कि आमलोग भय, भूख, भ्रष्टाचार से परेशान है. इससे भी ज्यादा लोगों को मान-सम्मान बचाना मुश्किल हो गया है. प्रबुद्ध लोगों ने आगामी विस चुनाव में श्री त्रिपाठी को जिताने का संकल्प लिया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मधुसूदन त्रिपाठी ने कहा कि जनता का फैसला सर्वमान्य है. जनता के आग्रह पर ही चुनाव लड़ने का फैसला लिया हंू, जहां तक पांकी विस क्षेत्र में भय, आतंक व भ्रष्टाचार की बात है, तो इसके लिए सभी को साथ होकर लड़ाई लड़ना होगा, तभी लोगों को अधिकार व जीने की आजादी मिल सकती है. श्री त्रिपाठी ने कहा कि पांकी विस क्षेत्र की जनता ने मौका दिया, तो इलाके का तसवीर व तकदीर बदल देंगे. समारोह में अशोक ओझा, पारस मांझी, सुधीर तिवारी, केदार यादव, सत्येंद्र पासवान, रामसरिक पांडेय, दीपक पांडेय, बंसत शुक्ला, चनरदेव रजक, आदित्य भारती सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें