महिलाएं स्वावलंबी बनेंगी, तो देश समृद्ध होगाफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.राज्य के ग्रामीण विकास, श्रम नियोजन व पंचायतीराज मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि देश की आधी आबादी आर्थिक रूप से कमजोर है. यही कारण है कि गरीबी बढ़ रही है. गरीबी के कारण झारखंड के कई जिलों से महिलाएं बड़े शहरों में काम की खोज में पलायन करती हैं. जानकारी के अनुसार दिल्ली में झारखंड की 80 हजार महिलाएं काम कर रही हैं. इन्हें कई तरह की परेशानी व आर्थिक शोषण के दौर से गुजरना पड़ता है. मंत्री श्री त्रिपाठी गुरुवार को टाउन हॉल में आयोजित चेक वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे. एनआरएलएम के तहत गठित 75 स्वयं सहायता समूहों के बीच 15 हजार रुपये की परिक्रमी राशि का वितरण किया गया. मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि राज्य व देश तभी समृद्ध होगा, जब महिलाएं स्वावलंबी बन कर आर्थिक रूप से मजबूत होंगी. महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. इसी उद्देश्य के तहत ग्रामीण विकास विभाग ने एनआरएलएम व संजीवनी के तहत स्वयं सहायता समूह का गठन कर उन्हें स्व रोजगार से जोड़ने का कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि पलामू के मेदिनीनगर, सतबरवा व छतरपुर के 50 पंचायतों में एनआरएलएम के तहत समूह गठन किया जा रहा है. जबकि अन्य छह प्रखंड में संजीवनी परियोजना चल रही है. गरीबी व बेकारी दूर करने के लिए यह सशक्त माध्यम है. घर की प्रत्येक महिला को समूह से जोड़ कर उन्हें रोजगार के लिए प्रेरित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के अति उग्रवाद प्रभावित 894 पंचायतों में रोजगार सृजन के लिए केंद्र सरकार से विशेष आर्थिक सहयोग मांगा गया है. राशि मिलते ही इस दिशा में काम शुरू होगा. डीडीसी बिंदेश्वरी ततमा ने बताया कि गरीबी उन्मूलन के लिए स्वयं सहायता समूह कारगर साबित हो रहा है, इस दिशा में महिलाएं जागरूक होकर इसका लाभ उठायें. झारखंड स्टेट लाइलीहुड सोसाइटी के अख्तर ने कार्यक्रम का संचालन किया. मौके पर सीओ जेके मिश्रा, कैसर जावेद, मनोज सिंह, विवेकानंत्र त्रिपाठी, शेखर पांडेय आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
टाउन हॉल में स्वयं सहायता समूहों को मिला चेक, मंत्री ने कहा
महिलाएं स्वावलंबी बनेंगी, तो देश समृद्ध होगाफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.राज्य के ग्रामीण विकास, श्रम नियोजन व पंचायतीराज मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि देश की आधी आबादी आर्थिक रूप से कमजोर है. यही कारण है कि गरीबी बढ़ रही है. गरीबी के कारण झारखंड के कई जिलों से महिलाएं बड़े शहरों में काम की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement