मेदिनीनगर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह व जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने बाघों के संरक्षण के लिए खर्च की गयी राशि की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि बेतला नेशनल पार्क में एक बाघिन की मौत हो गयी. जांच में यह खुलासा हुआ है कि वह एक सप्ताह से कुछ खायी नहीं थी.
भूख से व्याकुल होकर जंगली भैंस का बच्चा पकड़ने गयी थी. इसी दौरान भैसों के झुंड में वह घिर गयी और भैसों ने उस पर हमला कर दिया. इस घटना में उसकी मौत हो गयी.