मेदिनीनगर : जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में मंगलवार को जिले के शिक्षण संस्थानों में ग्लोबल हैंडवासिंग डे मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों का हाथ धुलाया गया और उन्हें नियमित रूप से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान बच्चों को भोजन करने से पहले एवं शौच करने के बाद अच्छी तरह से हाथ धोने की जरूरत बतायी गयी.
कहा गया कि नियमित रूप से हाथ धुलाई करने से कई तरह के बीमारियों से बचा जा सकता है. चिकित्सकों ने भी नियमित रूप से अच्छी तरह हाथ धोने की सलाह दी है. चैनपुर के सलतुआ उत्क्रमित हाई स्कूल, नवगढ़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चियांकी उत्क्रमित बालिका उच्च विद्यालय, राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल हैदरनगर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हुसैनाबाद सहित कई विद्यालयों में हैंड वॉश के लिए बच्चों को जागरूक किया गया.