11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब स्टेशन में जड़ा ताला, रोड भी जाम िकया

पांच तक बिजली में सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलन हरिहरगंज : हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड में सोमवार को बिजली के लिए आंदोलन किया गया. बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आये और दुबटिया मोड़ के पास एनएच 98 मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ को जाम कर दिया. किसानों के एक समूह ने हरिहरगंज सब स्टेशन में […]

पांच तक बिजली में सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलन

हरिहरगंज : हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड में सोमवार को बिजली के लिए आंदोलन किया गया. बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आये और दुबटिया मोड़ के पास एनएच 98 मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ को जाम कर दिया. किसानों के एक समूह ने हरिहरगंज सब स्टेशन में ताला लगा दिया और चेतावनी दी कि अगर पांच सितंबर तक बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो, अनिश्चितकाल के लिए एनएच 98 को जाम कर आंदोलन किया जायेगा. विदित हो कि हरिहरगंज क्षेत्र में पिछले कई दिनों से अनियमित बिजली की आपूर्ति हो रही है.
उमस भरी गर्मी में जहां लोग परेशान हैं, वहीं बिजली नहीं मिलने से खेती कार्य भी प्रभावित हो रहा है. पटवन के अभाव में खेतों में लगी भदई और खरीफ फसल दम तोड़ने लगी है. सैकड़ों किसानों, व्यवसायी सहित राजद, बसपा सहित अन्य पार्टी के नेताओं ने भी इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
इस दौरान हरिहरगंज के दुपटिया मोड़ पर एनएच 98 को जाम कर दिया गया. इसके बाद सेमरवार और खड़गपुर पंचायत के किसानों ने हरिहरगंज बिजली सब स्टेशन में ताला जड़ दिया और एनएच को जाम कर दिया. करीब पांच घंटे तक सड़क जाम रहने से सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे रहे. छत्तरपुर से बिजली काटे जाने का आरोप लगाते हुए किसानों और ग्रामीणों ने कहा कि इसके पीछे एक राजनेता का हाथ है. साथ ही बिजली विभाग के कर्मियों की मिलीभगत से हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. उनके हिस्से की बिजली छतरपुर से ही काट दी जा रही है. उन्होंने छतरपुर से डायरेक्ट बिजली देने की मांग की. जाम की सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के जेइ कुलदीप यादव पहुंचे और जामकर्ताओं को आश्वासन दिया कि दस दिनों के अंदर हरिहरगंज में पीपरा प्रखंड को नियमित बिजली दी जायेगी. इसके बाद जाम को समाप्त कर किया गया.
मौके पर भाजपा नेता सत्येंद्र मेहता, बल्लू शर्मा, रामेश्वर मेहता, रामध्यान शर्मा, रामजनम मेहता, विनोद चौधरी और सड़क जाम में राजद के प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार यादव, पीपरा जिप प्रतिनिधि संदीप पासवान, बुधन सिंह यादव, विजय मेहता, मुखिया संजय भुईयां, राजकुमार यादव, सत्येन्द्र पासवान, कुंज बिहारी गुप्ता आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें