हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कई मुद्दे हैं, जिसको लेकर किसी भी राजनीतिक दल के लोगों ने अब तक आवाज नहीं उठायी है. इस कारण समस्याएं जस की तश बनी है. हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के मामले में काफी सुधार हुई है, लेकिन इस क्षेत्र में वर्षो से लगे बिजली के तार जजर्र हो चुके हैं. इस कारण आये दिन तार टूट कर गिरते रहते हैं. इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
हुसैनाबाद शहर के लिए जपला में अलग फीडर बनाया गया था, लेकिन अभी तक उक्त फीडर से शहर नहीं जुड़ पाया है. अनुमंडल विद्युत कार्यालय में कर्मियों की घोर कमी है, जो नियमित विद्युत आपूर्ति में एक बड़ी समस्या है. हुसैनाबाद को अनुमंडल का दरजा मिले 23 साल बीत गये, लेकिन यह क्षेत्र अनुमंडलीय सुविधाओं से वंचित है. अभी तक उप कोषागार की भी स्थापना नहीं हुई है.
इस कारण इससे संबंधित मामूली काम के लिए भी लोगों को मेदिनीनगर जाना पड़ता है. स्वास्थ्य सेवाओं की भी स्थिति ठीक नहीं है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का टोटा है. बीमार पड़ने पर लोगों को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है.
क्षेत्र में कई निजी आइटीआइ खुल चुके हैं, जबकि हुसैनाबाद अनुमंडल में सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर बनाये गये आइटीआइ भवन में अभी तक पढ़ाई शुरू नहीं हुई है. इस कारण छात्रों को मेदिनीनगर या अन्य जगहों पर जाना पड़ता है. यदि हुसैनाबाद के राजनीतिक दल एकजुट होकर समस्याओं के समाधान के लिए आवाज उठाते, तो आज क्षेत्र की सूरत कुछ और होती.