हरिहरगंज(पलामू) : हरिहरगंज पावर ग्रिड सब स्टेशन के ग्रामीण फीडर के जले ट्रांसफारमर को बदल कर नया ट्रांसफारमर लगाने की मांग को लेकर बसपा के महासचिव सह हुसैनाबाद के पूर्व प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता के नेतृत्व में अनशन शुरू हुआ. अनशन बुधवार से हरिहरगंज स्थित पुरानी बस स्टैंड पर जारी है.
इसके पूर्व संध्या पर श्री कुशवाहा के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया, जिसकी शुरुआत सरकारी अस्पताल से की गयी. जुलूस मेन बाजार होते मोतीराज कॉलेज तक पहुंचा. इस बीच जुलूस में शामिल लोगों में हुसैनाबाद के जनप्रतिनिधि पूर्व मंत्री व ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह के खिलाफ नारे लगाये. इस मौके पर श्री मेहता ने कहा कि हुसैनाबाद के जनप्रतिनिधियों ने हरिहरगंज व पीपरा के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया है. इस बार नया ट्रांसफारमर हरिहरगंज के लिए एलॉट हुआ था, लेकिन उसे साजिश करके देवरी सब स्टेशन में लगा दिया गया, जिसे जनता कभी माफ नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि जब तक हरिहरगंज पावर सब स्टेशन में नया ट्रांसफारमर नहीं लगाया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि चार माह से पूरा इलाका अंधेरा में डूबा है, लेकिन किसी इसकी सुध नहीं ली. उन्होंने कहा कि हरियाही डैम को दुरुस्त करने के काम को भी किसी ने तरजीह नहीं दिया, जिससे किसान दोहरी मार झेल रहे हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिहरगंज प्रमुख सीताराम पासवान व संचालन राजकुमार गौतम ने किया. इस मौके पर उप प्रमुख कृष्णा प्रसाद, रामपति मेहता, जीतेंद्र कुमार मेहता, विजय मेहता, पंसस पुष्पा देवी, प्रमोद कुमार रवि, महेंद्र मेहता, रामाधार मेहता सहित कई लोग उपस्थित थे.