उषा मार्टिन ने बंदियों के लिए टीवी उपलब्ध कराया
मेदिनीनगर : मंगलवार को मेदिनीनगर के सेंट्रल जेल में उषा मार्टिन लिमिटेड द्वारा बंदियों के लिए 15 रंगीन टीवी उपलब्ध कराया गया. मौके पर सेंट्रल जेल में समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पलामू के उपायुक्त कृपानंद झा मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कारा अधीक्षक उदय कुशवाहा ने की.
इस मौके पर डीसी श्री झा ने उषा मार्टिन लिमिटेड की इस पहल की सराहना की. कहा कि खाली मन में कई तरह के विकृत भाव पैदा होते हैं, जहां तक बंदियों की मनोदशा का सवाल है, तो वह घरवालों से दूर रहते हैं. ऐसे में यह स्वाभाविक है कि जब उनके पास कोई काम नहीं होगा, तो उनके मन में इस तरह का भाव और भी बढ़ जायेगा. सेंट्रल जेल में टीवी मिलने के बाद कैदियों को न सिर्फ जानकारी मिलेगी, बल्कि टीवी में विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से आने वाले रचनात्मक कार्यक्रम से उनके मन में भी रचनात्मकता आयेगी और वह सकारात्मक सोच के साथ कार्य करेंगे. ऐसा समाज और राष्ट्र दोनों के हित में होगा.
डीसी श्री झा ने कहा कि कुछ दिन पहले बंदियों द्वारा डिश व टीवी की मांग की गयी थी. इसके बाद उन्होंने उषा मार्टिन लिमिटेड को इस दिशा में पहल करने का आग्रह किया था. इस मामले में उषा मार्टिन लिमिटेड ने सक्रियता दिखायी, इसके लिए उन्होंने कंपनी के पदाधिकारियों को बधाई दी. कहा कि डिश की भी व्यवस्था हो, इस दिशा में प्रयास चल रहा है, विभाग से दिशा-निर्देश मांगा गया है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी एसके वर्मा ने कहा कि टीवी सिर्फ मनोरंजन का ही नहीं, बल्कि ज्ञानवर्धन का भी एक साधन है.
कंपनी द्वारा डीसी के मार्गदर्शन में एक बेहतर कार्य किया गया है. उषा मार्टिन लिमिटेड के कठौतिया कोल माइंस के महाप्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि कंपनी द्वारा पलामू के उपायुक्त कृपानंद झा के मार्गदर्शन में यह कार्य किया है. बंदियों के लिए मनोरंजन का साधन जरूरी था. क्योंकि घर से दूर रहने के कारण बंदी तनाव में भी रहते हैं, यहां से वह कुछ सीख कर जाये, उनमें सुधार हो, इसके लिए इस तरह की पहल जरूरी है. मौके पर पीआरओ एसके सिंह,मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी रंजीत सिंह,पीआरपी द्विवेदी, निलेश सिंह,शैलेंद्र सिंह,विनोद तिवारी,डा वीरेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.