मेदिनीनगर : मंगलवार की रात परशुराम जयंती पर भक्ति जागरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसका आयोजन राष्ट्रीय परशुराम सेना वाहिनी द्वारा पंडित चंद्रशेखर आजाद चौक के समीप कामनापूर्ति शिव शक्ति धाम के प्रांगण में किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित घनश्याम तिवारी शांडिल्य, डॉ हरिवंश प्रभात, राहुल चतुर्वेदी, वार्ड पार्षद सुमित तिवारी, पुजारी विनय पांडेय ने संयुक्त रूप से भगवान परशुराम की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया. जागरण के पूर्व ब्राह्मण समाज के लोगों को फरसा व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
Advertisement
भगवान परशुराम के जीवन के आदर्शों का अनुकरण करें
मेदिनीनगर : मंगलवार की रात परशुराम जयंती पर भक्ति जागरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसका आयोजन राष्ट्रीय परशुराम सेना वाहिनी द्वारा पंडित चंद्रशेखर आजाद चौक के समीप कामनापूर्ति शिव शक्ति धाम के प्रांगण में किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित घनश्याम तिवारी शांडिल्य, डॉ हरिवंश प्रभात, राहुल चतुर्वेदी, वार्ड पार्षद सुमित […]
मौके पर जुटे अतिथियों ने राष्ट्रीय परशुराम सेना वाहिनी के कार्यों की प्रशंसा की. कहा कि देखा जाये तो आज का दिन काफी एेतिहासिक है. जब परशुराम जयंती के अवसर पर समाज में बदलाव की शुरुआत हुई है. विधवा का विवाह कराकर राष्ट्रीय परशुराम सेना ने समाज में एक सकारात्मक संदेश देने का काम किया है. रुढ़ीवादिता को तोड़कर किसी के निराश जीवन में आशा की किरण जगाना पुनीत कार्य है. ऐसे कार्य होने से निराश लोगों के जीवन में आस जगेगी और समाज में बेहतर संदेश भी जायेगा.
युवाओं को चाहिए कि वह समाज में ऐसा कार्य करें जो न सिर्फ ब्राह्मण समाज बल्कि पूरे समाज के लिए उदाहरण बने. वैसे भी शुरू से भी ब्राह्मण समाज को दिशा देने का काम किया है. उस परंपरा को आगे बढ़ाने की जरूरत है. मौके पर मौजूद कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झुमने पर विवश कर दिया.
सम्मान समारोह में जिन लोगों को सम्मानित किया गया उसमें भाजपा नेता नेता विभाकर नारायण पांडेय, अधिवक्ता किशोर कुमार पांडेय, डॉ अमित प्रकाश उपाध्याय,शिक्षक नेता सुधीर दूबे, जितेन्द्र दुबे, मणीकांत उपाध्याय, अजय शुक्ला, कांग्रेस नेता आनंद तिवारी,अजीत तिवारी, केमिस्ट ओम प्रकाश तिवारी,पत्रकार अरुण शुक्ला सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे. वही परशुराम जयंती को सफल बनाने में संरक्षक नवीन तिवारी उर्फ प्रिंस बबलू, मुकेश तिवारी, सोनू मिश्रा, विकास दूबे, चंदन तिवारी, राकेश पाठक, कमलेश पांडेय, राहुल दुबे, रवि ओझा, अरविंद तिवारी सहित कई सदस्य ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement