हरिहरगंज : पलामू. एनएच-98 पर कटैया मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल व साइकिल सवार चार लोग घायल हो गये. शिवनपुर निवासी 20 वर्षीय अनिल रजक व 26 वर्षीय सागर कुमार मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इसी बीच रामपुर निवासी 12 वर्षीय प्रभात कुमार साइकिल से सात वर्षिय बच्ची खुशबू कुमारी को लेकर जा रहा था. साइकिल सवार को बचाने में बाइक पलट गयी.
जिससे अनिल व सागर गंभीर रूप से घायल हो गये, चारो घायलों का प्राथमिक उपचार स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. बेहतर इलाज के लिए अनिल व सागर को रेफर किया गया है.