मोतीराज कॉलेज परिसर में जनसभा का आयोजन
Advertisement
भ्रष्टाचार की बुनियाद पर टिकी है सरकार
मोतीराज कॉलेज परिसर में जनसभा का आयोजन हरिहरगंज : राजद प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड की रघुवर सरकार भ्रष्टाचार के बुनियाद पर टिकी हुई है. यह भ्रष्ट सरकार उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही है, जबकि गरीबों से उनका हक भी छीन रही है. हक व अधिकार मांगने वाले को यह सरकार गुंडा […]
हरिहरगंज : राजद प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड की रघुवर सरकार भ्रष्टाचार के बुनियाद पर टिकी हुई है. यह भ्रष्ट सरकार उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही है, जबकि गरीबों से उनका हक भी छीन रही है. हक व अधिकार मांगने वाले को यह सरकार गुंडा कह रही है. अधिकारी व जनप्रतिनिधि जनता की सुन नहीं रहे हैं. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. अन्नपूर्णा देवी लालू संदेश यात्रा के साथ पीपरा व हरिहरगंज पहुंची थी. इस दौरान राजद द्वारा आयोजित हरिहरगंज के मोती राज कॉलेज परिसर में आमसभा को संबोधित कर रही थी.
इसकी अध्यक्षता बुधन सिंह यादव ने की व संचालन जनार्दन यादव ने किया. वहीं पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई रोकने के उद्देश्य से लालू यादव को जेल में डाला गया. लेकिन सामंतवादी व्यवस्था के खिलाफ राजद की लड़ाई जारी रहेगी. सामाजिक न्याय का झंडा भी बुलंद रहेगा. वहीं पूर्व सांसद घूरन राम व जिला सचिव राजकुमार पासवान ने लालू संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. राजद जिला उपाध्यक्ष कमलेश कुमार यादव ने कहा कि लालू यादव कोई एक व्यक्ति नहीं है बल्कि करोड़ों लोगों के दिलों में राज करने वाली एक विचारधारा हैं. गरीबों की लड़ाई लड़ने के चलते ही लालू यादव को जेल भेजा गया है. लालू यादव के साथ जो नाइंसाफी हुई है उसका बदला आने वाला चुनाव में लेना होगा. वहीं बुधन सिंह यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है. इसके पहले संदेश यात्रा पीपरा प्रखंड के पीपरा बजारी में आम सभा की गयी. इसकी अध्यक्षता मनोज सिंह ने की व संचालन संदीप पासवान ने किया.
मौके पर पूर्व सांसद मनोज भुईयां, विजय रविदास, जिलाध्यक्ष शंकर यादव, जीप सदस्य कमला देवी, सुषमा देवी, जिला उपाध्यक्ष कमलेश कुमार यादव, जिला सचिव राजकुमार पासवान, नसीम अंसारी, रंजीत पासवान, विकास यादव, अशोक कुमार यादव, आनंद राज, महादेव यादव, उप प्रमुख युगेश्वर सिंह, पीपरा युवा प्रखंड अध्यक्ष विकास सिंह, सौरभ कुमार सिंह ,मनोज सिंह, उप प्रमुख सीमा देवी, कपिलदेव ठाकुर, महेंद्र यादव, उमा यादव सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement