11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्टोरिया मेमोरियल का दिखेगा प्रारूप, नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति बना रहा पूजा पंडाल

रेहला : नगर परिषद विश्रामपुर के वार्ड नौ डंडिला खुर्द ग्रासिम इंड्रस्टीज गेट के पास नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल के आधार पर पूजा पंडाल का निर्माण करा रही है.इस पंडाल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.कोलकाता से आये कारीगर पूजा पंडाल बनाने में लगे हुए है.इस पूजा पंडाल […]

रेहला : नगर परिषद विश्रामपुर के वार्ड नौ डंडिला खुर्द ग्रासिम इंड्रस्टीज गेट के पास नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल के आधार पर पूजा पंडाल का निर्माण करा रही है.इस पंडाल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.कोलकाता से आये कारीगर पूजा पंडाल बनाने में लगे हुए है.इस पूजा पंडाल पर लगभग तीन लाख रुपये खर्च का अनुमान है.
इसके पहले नवयुवक संघ दुर्गापूजा समिति द्वारा राममंदिर,बिड़ला मंदिर,केदारनाथ मंदिर,द्वारिका मंदिर, सहित कई मंदिर का प्रारूप पर पंडाल का निर्माण करा चुकी है.रेहला क्षेत्र में भव्य पूजा पंडाल निर्माण के लिए नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति मशहूर है. अपनी पहचान के अनुरूप इस बार दुर्गापूजा में अपनी प्रस्तुति बरकरार रखने में जुटा है.
नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति की स्थापना वर्ष 1997 में हुई है.तब से लेकर समिति द्वारा दुर्गापूजा का भव्य आयोजन किया जाता है.हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूजा समिति ने राम कथा का भी आयोजन किया है.जो अयोध्या से पधारे जगतगुरु श्री रत्नेश जी महाराज कथावाचन करेंगे.
इस बार नये सत्र में कमेटी का अध्यक्ष नंदलाल शुक्ला, उपाध्यक्ष सुशील शुक्ला, सचिव अरविंद शुक्ला, मनोज शुक्ला, कोषाध्यक्ष शीतल शुक्ला, दिनेश शुक्ला, आलोक शुक्ला व संत शुक्ला, संगठन मंत्री रासबिहारी शुक्ला व भोला शुक्ला,संरक्षक अमृत शुक्ला,ब्रज किशोर शुक्ला,लालबाबू शुक्ला सभी पूजा की तैयारी में सक्रियता के साथ जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें