अजीत मिश्र
मेदिनीनगर : प्रभात खबर द्वारा आयोजित दो दिवसीय कैरियर एंड एजुकेशन फेयर गुरुवार को संपन्न हो गया. शहर के होटल निर्वाण में आयोजित फेयर में काफी संख्या में विद्यार्थियों और अभिभावकों ने हिस्सा लिया. कई विद्यार्थियों ने ऑन-स्पॉट एडमिशन भी लिया. विद्यार्थियों व अभिभावकों ने प्रभात खबर की इस पहल की सराहना की.
कहा कि ऐसे आयोजन पलामू जैसे इलाके में जरूरी है, जब बाहर की शैक्षणिक संस्था यहां आयेंगी, तो जो इलाके की नकारात्मक छवि बनी है, उसमें भी बदलाव आयेगा. इस कैरियर एंड एजुकेशन फेयर में दिल्ली, कोलकाता, पटना, चेन्नई, बेंगलुरू, देहरादून, मध्यप्रदेश व पंजाब के शिक्षण संस्थानों द्वारा स्टॉल लगाया गया था, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को जानकारी दी गयी.
मेले में कुल 18 स्टॉल लगे थे, जिसमें 200 से अधिक कोर्सों के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी गयी. कैरियर फेयर में विद्यार्थी व अभिभावकों की भीड उमड़ी. लोगों ने कहा कि एक ही छत के नीचे इतनी जानकारी मिलना काफी लाभप्रद रहा. इन्हीं जानकारियों के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता है. फेयर के लिए जो समय चुना गया, वह भी अभिभावक व विद्यार्थी दोनों के लिहाज से बेहतर था. इस तरह का आयोजन प्रत्येक वर्ष हो तो पलामू के विद्यार्थियों के लिए काफी लाभप्रद साबित होगा. सभी ने प्रभात खबर के इस आयोजन को सराहा. मौके पर प्रभात खबर के ब्रांड हेड, संजीव कुमार सिंह, मंजीत सिंह संधु, शेखर सिंह आदि मौजूद थे.
जिन संस्थानों के लगे थे स्टॉल
आइटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब, जेआइएस ग्रुप एजुकेशनल इनटेयटिव कोलकाता, एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी, एमआइटीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट, एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन, हेरीटेज इंस्टिच्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म, गंगा ग्रुप ऑफ इंस्टिच्यूटशन, जीएलए यूनिवर्सिटी, मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, केजरीवाल इंस्टिच्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट स्टडीज,भदौरिया ग्रुप ऑफ इंस्टूच्यूशन,श्री नंदधानम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेकनोलॉजी, रूड़की इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, आइपीएस ग्रुप ऑफ कॉलेजेज ग्वालियर.