100 बंद समर्थकों को हरिहरगंज थाना में रखा गया
Advertisement
116 बंद समर्थक मेदिनीनगर में िगरफ्तार, देर शाम रिहा
100 बंद समर्थकों को हरिहरगंज थाना में रखा गया 60 बंद समर्थकों ने हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में दी िगरफ्तारी मेदिनीनगर बस स्टैंड से नहीं चली बसें, रोज की तरह खुली रही दुकानें बंद कराने सड़क पर उतरे 100 कार्यकर्ता गिरफ्तार हरिहरगंज : भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक के खिलाफ संयुक्त विपक्षी दलों द्वारा गुरुवार को घोषित […]
60 बंद समर्थकों ने हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में दी िगरफ्तारी
मेदिनीनगर बस स्टैंड से नहीं चली बसें, रोज की तरह खुली रही दुकानें
बंद कराने सड़क पर उतरे 100 कार्यकर्ता गिरफ्तार
हरिहरगंज : भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक के खिलाफ संयुक्त विपक्षी दलों द्वारा गुरुवार को घोषित झारखंड बंद का मिलाजुला असर हरिहरगंज में रहा. इस दौरान राजद, सीपीआइ, जेएमएम व बसपा के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर मेदिनीनगर औरंगाबाद एनएच 98 के अररूआ खुर्द स्थित कालेज मोड़ व बेलौदर मोड़ पर करीब एक घंटे तक जाम कर दिया और सरकार विरोधी नारे लगाये. मौके पर राजद जिला उपाध्यक्ष कमलेश कुमार यादव, राजद के वरीय नेता बुधन सिंह यादव, अशोक कुमार यादव, जेएमएम नेता अमित कुमार सिंह, सीपीआई के विजय सिंह, बसपा नेता राजकुमार गौतम आदि ने कहा कि राज्य के रघुवर दास की सरकार गरीब आदिवासियों की जमीन को हड़पकर कॉरपोरेट घराने को सौगात में देना चाहती है.
राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण बिल वापस नहीं लेती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बाद में पुनि सह थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह ने सदलबल पहुंच कर दोनों जगहों से करीब 100 नेता व कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर थाना ले गया. इसके बाद आवागमन सामान्य हुआ. गिरफ्तारी देने वालों में महादेव यादव, कमलेश यादव, श्यामउदित पासवान, कामेश्वर पासवान, अनिल शौंडिक, सत्येंद्र यादव, महेंद्र यादव, ओमप्रकाश यादव, जितेंद्र पासवान, जनेश्वर भुइयां व रविकांत साव सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement