विश्रमपुर (पलामू) : विश्रमपुर के एपीएल व बीपीएल कार्डधारियों को दो माह से खाद्यान्न व केरोसिन नहीं मिल रहा है़ लाभुकों ने इस संबंध में पलामू उपायुक्त को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है़ उपायुक्त को दिये ज्ञापन में लाभुकों नें कहा कि दो माह से खाद्यान्न व केरोसिन नहीं मिल रहा है़.
इतना ही नहीं लाभुकों को पहले से ही एक माह बीच कर खाद्यान्न व केरोसिन द्वारा दिया जाता रहा है़ इसके अलावा डीलरों द्वारा आवंटन के विपरीत कम आनाज व केरोसिन भी दिया जाता है़ लाभुकों नें उपायुक्त से जांचोपरांत दोषी डीलरों पर कार्रवाई की मांग की है़ लाभुकों नें उपायुक्त से यह भी गुहार लगया है कि सुखाड़ व गरीबी को देखते हुए प्रत्येक माह खाद्यान्न व केरोसिन का वितरण सुनिश्चित कराया जाय़े. ज्ञापन देने वालों में सोना देवी, रामजी भुइयां, नारायण राम, कोयली भुइयां, रटु भुइयां, देवकुमार भुइयां आदि शामिल है़.