13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों के हित में भूमि अधिग्रहण अधिनियम िबल

सतबरवा (पलामू) : राज्य के विकास कार्यों को देख कर विपक्षी दल के लोग घबराये हुए हैं, जिसके कारण राज्य की जनता को बरगलाने में लगे पर राज्य की जनता सब जानती है, उनका हितैषी कौन हैं. उक्त बातें मनिका विधायक सह भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हरे कृष्ण सिंह ने रविवार को […]

सतबरवा (पलामू) : राज्य के विकास कार्यों को देख कर विपक्षी दल के लोग घबराये हुए हैं, जिसके कारण राज्य की जनता को बरगलाने में लगे पर राज्य की जनता सब जानती है, उनका हितैषी कौन हैं. उक्त बातें मनिका विधायक सह भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हरे कृष्ण सिंह ने रविवार को सतबरवा में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बोल रहे थे.

विधायक श्री सिंह ने कहा कि रघुवर दास की सरकार जो भूमि अधिग्रहण अधिनियम बिल को पारित किया है, वह राज्य के आदिवासियों के हित में है. इससे राज्य का विकास तेजी गति से होगी. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के हितैषी बताने वाली विपक्षी पार्टियां लगातार आदिवासी समुदाय को बरगलाने में लगी हुई है, ताकि उन्हें राजनीतिक फायदा मिल सके. उन्होंने भूमि अधिग्रहण अधिनियम को विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि आदिवासियों के जिन जमीन को अधिग्रहण राज्य सरकार करेगी उस जमीन का सरकारी कार्यों के उपयोग में लाने का कार्य करेगी तथा मुआवजे के राशि को चार गुना अधिक आठ माह के अंदर भुगतान करने का कार्य करेगी,
जिससे राज्य व आदिवासी समुदाय का विकास तेजी गति से होगा. उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासी समाज के मसीहा समझने वाली विपक्षी पार्टियां खूंटी के अडकी में हुए पांच आदिवासी युवतियों के साथ गैंग रेप के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे पता चलता है कि वे आदिवासी समाज के कितने शुभचिंतक हैं. उन्होंने कहा कि पीड़ित युवतियों को जरूर न्याय मिलेगा.
श्री सिंह ने कहा कि रघुवर दास की सरकार राज के चौमुखी विकास कर रही है जिससे सभी विपक्षी पार्टियां घबराई हुई हैं. वही अजजा के प्रदेश मंत्री अवधेश सिंह चेरो ने कहा कि राज्य के विपक्षी पार्टियां आदिवासी समाज को दिग्भ्रमित करने में लगे हुए हैं, ताकि राज्य का स्वभाव बिगड़ सकें पर भाजपा ऐसा नहीं होने देगी. इस मौके पर अजजा के पलामू जिला अध्यक्ष यदुवंशी सिंह, महेश सिंह, मनोज सिंह,विजय शर्मा, रवि प्रसाद ,मनीष कुमार, सोनू सिकंदर, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साहू,राणा प्रताप कुशवाहा समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें