पाटन (पलामू) : नावा-जयपुर थाना क्षेत्र के नावाखास बाजार पर एक युवक भगवान प्रसादकी टांगी से वार कर हत्या कर दी गयी. भूमि विवाद में एक पक्ष ने युवक के सिर पर टांगी से वार कर दिया. गंभीर हालत में उसे एंबुलेंस से मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां युवक की मौत हो गयी.
रात करीब 8:15 बजे हुई इस वारदात में मरने वाला भगवान प्रसाद नावाखास बाजारमें पान गुमटी चलाता था. मृतक के परिवार में पत्नी,दो बेटी और एकबेटाहै. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पाटन-पदमा मुख्य पथ को नावाखास बाजार के पास पांच बजे सुबह से ही जाम कर दिया.
इसे भी पढ़ें : पलामू : डायन-बिसाही के संदेह में अपने ही भाई-भाभी की कर दी हत्या, दो बेटे घायल, बेटी ने बचायी जान, VIDEO
आरोप है कि भगवान प्रसाद का पड़ोसी गांव रुदीडीह के वीरेंद्र गिरि के साथ भूमि विवाद चल रहा था. इसकी सूचना नावा-जयपुर पुलिस को दीगयी थी. सूचना पर पुलिस ने 12 जून को समझौता कराने की बात कही थी. इसके दो दिन पहले ही उसकी हत्या कर दी गयी.
मारपीट की इस वारदात में वीरेंद्र गिरि की मां रामापति कुंअर (75) भी घायल हो गयी हैं. सड़क जाम करने के तीन घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची थी.