मेदिनीनगर : दिव्यांग से दस हजार घूस लेनेवाला पलामू के एसटी/एससी थाना के प्रभारी मिथिलेश राम को एसीबी ने बुधवार को रंगेहाथ कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया. मिथिलेश राम के खिलाफ पूर्वडीहा के दिव्यांग डीलर ललित दुबे ने शिकायत दर्ज करायी थी. दिव्यांग ललित ने कहा कि उसे जानकारी मिली कि उसके खिलाफ किसी ने एसटी/एससी थाना में शिकायत दर्ज करायी है. उसने जब थाना प्रभारी मिथिलेश राम से इस संबंध में बात की, तो उन्होंने दर्ज प्राथमिकी से नाम हटाने के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी. उसने इसकी शिकायत एसीबी से की. इसी बीच थानेदार छुट्टी पर चले गये.
वह बुधवार को छुट्टी से लौटे और कार्यालय पहुंचे. बुधवार को दिन के करीब 11 बजे ललित उनसे मिला और दस हजार रुपये दे दिया. वह जब रुपये पॉकेट में रखने लगे उसी वक्त एसीबी की टीम के पदाधिकारी पहुंचे और उन्हें रुपयों समेत गिरफ्तार कर लिया. उनके हाथ धुलवाये गये, जिससे केमिकल लगे नोट लेने की पुष्टि हो गयी.