हैदरनगर : राकांपा नेता मृत्युंजय कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि हैदरनगर के शुक्रबाजार, बड़ा शिवालय, गंज टोला, दलाल पट्टी आदि इलाके में बिजली सप्लाई के लिए लगाया गया ट्रांसफारमर एक माह से खराब था. गरमी के इस मौसम में लोगों का जीना दूभर हो रहा था. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने विभिन्न नेताओं व अधिकारियों से ट्रांसफारमर उपलब्ध कराने की गुहार लगायी. मगर किसी ने एक न सुनी. ग्रामीण पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह से मिल कर उन्हें अपनी समस्या बतायी.
पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने बिजली विभाग के अभियंताओं को ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया. उनकी मांग पर अभियंताओं ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को ट्रांसफारमर लगाकर बिजली की आपूर्ति शुरू करा दी है. राकांपा नेता मृत्युंजय कुमार सिंह, डॉ अमिनुल हक अंसारी, शमीम राइन, लड्डन, कालिया जी आदि ने पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह व बिजली विभाग के अभियंताओं का आभार व्यक्त किया है.