गांवों के विकास के लिए सबकी सहभागिता जरूरी : डीसी
Advertisement
पांच मई तक लक्ष्य हासिल करने का निर्देश
गांवों के विकास के लिए सबकी सहभागिता जरूरी : डीसी मनातू:पलामू : बुधवार को ग्राम स्वराज अभियान के तहत मनातू प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव डुमरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने भाग लिया. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की […]
मनातू:पलामू : बुधवार को ग्राम स्वराज अभियान के तहत मनातू प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव डुमरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने भाग लिया. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी. डीसी श्री कुमार ने लोगों को बताया कि सरकार सकारात्मक सोच के तहत काम कर रही है. गांवों का विकास हो, इसके लिए सरकार द्वारा कई तरह की योजना चलायी जा रही है. जरूरत है, लोगों को अपने गांव के विकास में सहभागी बनने की. सभी लोगों की सहभागिता से ही गांव का विकास होगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने वैसे गांवों के विकास के लिए ग्राम स्वराज अभियान चलाया है, जिन गांवों का अपेक्षित विकास नहीं हुआ था. इस अभियान के तहत डुमरी गांव का चयन किया गया है
और यहां सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रशासन काम कर रही है. लोग जागरूक होकर योजना का लाभ लें, ताकि उन्हें बुनियादी सुविधा उपलब्ध हो सके और उनके सामाजिक व आर्थिक क्षेत्र में विकास हो सके. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के तहत 84 लाभुकों को गैस कनेक्शन दिया गया. वहीं सात लाभुकों को लक्ष्मी लाडली योजना, 25 लोगों को केसीसी का लाभ दिया गया.15 लोगों को मातृत्व वंदना योजना के साथ-साथ जीवन ज्योति बीमा योजना, जनधन योजना व अन्य योजनाओं का लाभ देने के लिए लोगों को चिह्नित किया गया. बताया गया कि पांच मई तक सरकार की इन योजनाओं का धरातल पर उतारा जायेगा.
मौके पर मनातू प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि प्रकाश, प्रखंड शिक्षा प्रसार, पदाधिकारी सुरेश चौधरी, डॉ अमित आजाद, मुखिया विशनदेव सिंह, थाना प्रभारी संजय कुमार नायक, अरबिंद सिंह, विभाग सुपरवाइजर, वीरेंद्र सिंह यादव, मनोज कुमार यादव, प्रकाश यादव, विमलेश कुमार तूरी, अथतर राजा, सोनू, मनोज गुप्ता, राजकुमार प्रजापति, अनुज सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement