26 चक्र में होगी मतों की गिनती
मेदिनीनगर : पलामू संसदीय क्षेत्र में मतों की गिनती का काम 26 चक्र में होगा. मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. पहला रुझान नौ बजे तक आने की संभावना है. मतगणना परिसर से लेकर शहर के चौक -चौराहों पर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा और मतगणना कार्य में करीब 1500 कर्मी लगाये गये हैं. गुरुवार को डीआरडीए सभागार में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कृपानंद झा व पलामू के पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने बताया कि इसे लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
आयोग के दिशा-निर्दश का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जायेगा. डीसी श्री झा ने बताया कि डाक मतपत्र की गिनती सबसे पहले की जायेगी, इसे लेकर तीन टेबुल बनाये गये हैं. आठ बजे से पहले जो डाकपत्र प्राप्त होंगे, उन्हें गिनती मे शामिल किया जायेगा. इसके बाद प्राप्त होने वाले डाक पत्र को स्वीकार नहीं किया जायेगा. उन्होंने बताया कि विधानसभावार अलग-अलग हॉल बनाये गये हैं. प्रत्येक विधानसभा में मिले मतों की गिनती के लिए 14-14 टेबुल बनाये गये हैं. काउंटिंग पर प्रत्येक टेबुल पर रिजल्ट उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए फोटो कॉपीयर लगाया गया है. क्योंकि पहले यह देखा जाता था कि जो एजेंट रहते थे, उन्हें नोट करने में परेशानी होती थी. इसलिए उन्हें इस बार फोटो कॉपी उपलब्ध कराया जायेगा. सभी टेबुल पर एक एजेंट रह सकते हैं.
प्रत्येक टेबुल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, सहायक और ऑब्जर्बर रहेंगे. मोबाइल लाना माना है. साथ ही ध्रुमपान पर भी रोक है. शुक्रवार को ड्राइ डे घोषित किया गया है. इस दिन शराब की बिक्री नहीं होगी. डीसी श्री झा ने बताया कि पलामू संसदीय क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र हैं, इसमें सबसे अधिक मतदान केंद्र डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में 358 है, यहां मतों की गिनती 26 चक्र में पूरी होगी. मौके पर सीआरपीएफ 134 के कमांडेंट अनिल मिंज ने सुरक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डाला. कहा कि वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था सीआरपीएफ के जिम्मे है.
एडीएम को विधि-व्यवस्था का वरीय प्रभार : एडीएम विधि-व्यवस्था लालचंद डाडेल को सुरक्षा व्यवस्था का वरीय प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा छतरपुर के एसडीपीओ समीर तिर्की को भी जिम्मेवारी दी गयी है. डीसी श्री झा ने बताया कि मतगणना केंद्र परिसर में मेडिकल और फायर बिग्रेड की टीम रहेगी. इसके पूर्व गुरुवार को ऑब्जर्बर ने मतगणना केंद्र परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान की गयी व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया.