11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार मुक्त होगी परीक्षा

मेदिनीनगर : सोमवार को पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने शहर के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. बताया गया कि डीसी श्री कुमार ने ब्राह्मण उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में जाकर वहां की गयी व्यवस्था को देखा. यह जानना चाहा कि सीसीटीवी कैमरा काम कर रहा है या नहीं. इस दौरान यह पाया गया कि […]

मेदिनीनगर : सोमवार को पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने शहर के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. बताया गया कि डीसी श्री कुमार ने ब्राह्मण उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में जाकर वहां की गयी व्यवस्था को देखा. यह जानना चाहा कि सीसीटीवी कैमरा काम कर रहा है या नहीं. इस दौरान यह पाया गया कि परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा काम कर रहा है.
डीसी श्री कुमार ने केंद्राधीक्षक को कहा कि परीक्षा के दौरान कदाचार न हो इसे सुनिश्चित करें. जहां भी कोई गड़बड़ी हो तत्काल कार्रवाई करें. कार्रवाई में कोताही बरतने पर संभव है कि गड़बड़ी छुपाने वालों पर ही कार्रवाई हो. मालूम हो कि इस बार मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा हो सके. परीक्षा में पूरी तरह से पारदर्शिता रहे.
किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इस मामले को लेकर डीसी श्री कुमार गंभीर है. इसके पूर्व में भी डीसी श्री कुमार के सक्रियता से पलामू में परीक्षा के दौरान कई गड़बड़ी पकड़ी गयी है. पिछले वर्ष उपायुक्त के निर्देश के आलोक में तत्कालीन एसडीओ नैंसी सहाय ने कई परीक्षा केंद्रों पर जाकर व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी पकड़ी थी.
यह भी देखा गया था जब वाट्शअप ग्रुप बनाकर लोग परीक्षा में कदाचार कर रहे थे. इसके अलावा इंटर की परीक्षा में बिहार के भी कई परीक्षार्थी पकड़े गये थे. पकड़े जाने के बाद उनलोगों ने बताया था कि इंटर की परीक्षा में पास कराने के करार के नाम पर उनलोगों को यहां बुलाया गया था. इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस से परीक्षा में चोरी करने के कई मामले यहां पकड़े गये थे. इस बार के परीक्षा में सभी केंद्राधीक्षक को यह कहा गया है कि वह सुनिश्चित करें की परीक्षा कदाचार मुक्त हो. डीसी श्री कुमार ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें