Advertisement
आवेदन का ऑनस्पॉट करें निष्पादन
सदर प्रखंड कार्यालय में तीन दिवसीय पेंशन शिविर मेदिनीनगर : सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत सदर प्रखंड कार्यालय में तीन दिवसीय पेंशन शिविर में ग्रामीणों की भीड़ देखी गयी. बुधवार को शिविर में सदर प्रखंड के सुआ, कौड़िया, लहलहे, पोलपोल कला, सरजा आदि पंचायतों से काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे. शिविर में प्रत्येक पंचायत […]
सदर प्रखंड कार्यालय में तीन दिवसीय पेंशन शिविर
मेदिनीनगर : सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत सदर प्रखंड कार्यालय में तीन दिवसीय पेंशन शिविर में ग्रामीणों की भीड़ देखी गयी. बुधवार को शिविर में सदर प्रखंड के सुआ, कौड़िया, लहलहे, पोलपोल कला, सरजा आदि पंचायतों से काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे. शिविर में प्रत्येक पंचायत का अलग-अलग स्टॉल लगा था. जहां पंचायत सेवक पेंशन से जुड़े आवेदन प्राप्त कर रहे थे.
जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं प्रखंड प्रमुख रीमा देवी ने शिविर में लगे स्टॉल का निरीक्षण किया. इस दौरान उपाध्यक्ष श्री सिंह ने सदर सीओ शिवशंकर पांडेय एवं कर्मचारियों को आवश्यक सुझाव दिया. कहा कि दूरदराज के क्षेत्र से ग्रामीण आये है उनका काम ससमय पूरा करें. पेंशन से जुड़ी जो भी आवेदन प्राप्त हो रहे है उसका निष्पादन ऑन स्पॉट करने की जरूरत है ताकि उन्हें परेशान न होना पड़े. प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए तीन दिवसीय शिविर आयोजित की है. प्रमुख रीमा देवी ने कहा कि शिविर में विभिन्न पेंशन योजना के आवेदन जमा किये जाये. साथ ही पेंशन से संबंधित जो भी त्रुटियां है उसे भी दूर किया जाना चाहिए. शिविर में बुधवार को विभिन्न पेंशन योजना के तहत 212 आवेदन प्राप्त हुए. इसकी जांच की गयी. इस दौरान 62 आवेदन को सत्यापित किया गया. वहीं शिविर के पहले दिन मंगलवार को 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे.
शिविर में मुखिया राधिका रमण सिंह, सरिता देवी, प्रमिला देवी, आनंद कुमार आदि मौजूद थे. इसे सफल बनाने में ई गर्वेनेश के प्रखंड प्रबंधक अभिषेक कुमार, सीआई विकास पांडेय, पंचायत सेवक प्रेमचंद चौरसिया, रवींद्रनाथ पांडेय, विजय कुमार, बीरेंद्र प्रसाद, महेंद्र कुमार, राजस्व कर्मचारी सुशील तिवारी, विध्यांचल ठाकुर आदि
सक्रिय थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement