Advertisement
अपने अधिकार के लिए एकजुट हों
मेदिनीनगर : मंगलवार को शिवाजी मैदान में महा दलित की भुइयां किसान मजदूर विकास परिषद के बैनर तले प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के प्रांतीय अध्यक्ष जेआर ठाकुर, विशिष्ट अतिथि भुइयां समाज के बलरामपुर अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद भुइयां, परिषद के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गणेश भुइयां, महासचिव श्रवण भुइयां ने भाग लिया. सम्मेलन की […]
मेदिनीनगर : मंगलवार को शिवाजी मैदान में महा दलित की भुइयां किसान मजदूर विकास परिषद के बैनर तले प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के प्रांतीय अध्यक्ष जेआर ठाकुर, विशिष्ट अतिथि भुइयां समाज के बलरामपुर अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद भुइयां, परिषद के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गणेश भुइयां, महासचिव श्रवण भुइयां ने भाग लिया. सम्मेलन की अध्यक्षता परिषद के जिलाध्यक्ष राजेंद्र राम ने की. संचालन अभय कुमार भुईयां ने किया.
सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्री ठाकुर ने कहा कि भुईयां समाज के लोगों की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक व राजनीतिक स्थिति बहुत ही खराब है. दलित परिवार होने के बाद भी सरकार इस समाज के लोगों की स्थिति में सुधार लाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. इसका मूल कारण आपसी एकता व जागरूकता का अभाव है. पलामू प्रमंडल में भुईयां समाज के लोगों की संख्या काफी अधिक है. लेकिन वे लोग एकजुट नहीं है. इसलिए जरूरत है अपने हक व अधिकार को हासिल करने के लिए एकजुट होने की.
विशिष्ट अतिथि राजेश्वर प्रसाद भुइयां ने समाज में व्याप्त अशिक्षा व कुरीतियों का त्याग करने पर जोर दिया. प्रदेश अध्यक्ष गणेश भुइयां ने कहा कि झारखंड में भुईयां समाज की लोगों की स्थिति बदहाल है. विभिन्न दल भुईयां समाज के लोगों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते है. इस बात को समझने की जरूरत है और अपने स्थिति में बदलाव के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाना होगा. उन्होंने कहा कि समाज में एकजुटता नही है. कई संगठन बन गये है. जरूरत है सभी संगठन को एक मंच पर आकर लड़ाई को आगे बढ़ाने की.
सम्मेलन में गढ़वा के गोपाल भुइयां, विद्यापति भुइयां, बरवाडीह के सुदर्शन भुइयां, मनिका के जगदेव भुइयां, प्रदीप भुइयां, शिवकेश्वर भुइयां, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष शांति देवी आदि ने लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया. इसे सफल बनाने में बसंत भुइयां, अनुज भुइयां, रामाअवतार भुइयां, दिलीप भुइयां, गुलाब भुइयां, मनोज भुइयां, जनेश्वर भुइयां, कामेशवर भुइयां, जनार्दन भुइयां, भरदुल भुइयां, राजेश भुइयां आदि सक्रिय थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement