Advertisement
मजदूर का शव पहुंचा गांव, गम का माहौल
पोलपोल : सदर प्रखंड के पोलपोल पंचायत के चक बरेवा निवासी झगरू भुइयां के 20 वर्षीय पुत्र पिंटू राम की मौत हो गयी. वह छह माह से गिरिडीह में काम कर रहा था. बताया जाता है कि ठंड लगने के कारण उसकी तबीयत खराब हो गयी थी. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जब […]
पोलपोल : सदर प्रखंड के पोलपोल पंचायत के चक बरेवा निवासी झगरू भुइयां के 20 वर्षीय पुत्र पिंटू राम की मौत हो गयी. वह छह माह से गिरिडीह में काम कर रहा था. बताया जाता है कि ठंड लगने के कारण उसकी तबीयत खराब हो गयी थी. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
जब उसके परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली, तो वे लोग गिरिडीह पहुंचे और शव को पैतृक गांव लाया. मजदूर पिंटू राम का शव चक बरेवा गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. उसके परिजन व अन्य लोग शोक में डूबे हुए थे. मृतक पिंटू के शव का अंतिम संस्कार गांव के पास ही शमशान घाट पर किया गया. इस घटना की जानकारी मिलने पर राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, भाजपा के प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, पोलपोल पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी मृतक के घर पहुंचे और उसके परिजनों को सांत्वना दी.
उनलोगों ने पिंटू के परिजनों को आर्थिक मदद भी किया और सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिया. मौके पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुशील सिंह, सुधीर सिंह, नवल सिंह, मुन्ना सिंह, जवाहर चंद्रवंशी सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement