13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के मामले में महुडंड की बनेगी अलग पहचान

हुसैनाबाद: हुसैनाबाद अनुमंडल मुख्यालय से 25 किमी दूर अति उग्रवाद प्रभावित पंचायत महुडंड के स्त्राोन्नत उवि के परिसर में गुरुवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका संचालन हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने किया. कार्यक्रम के पूर्व पलामू सांसद बीडी राम, पलामू उपायुक्त अमित कुमार, आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत महथा,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी […]

हुसैनाबाद: हुसैनाबाद अनुमंडल मुख्यालय से 25 किमी दूर अति उग्रवाद प्रभावित पंचायत महुडंड के स्त्राोन्नत उवि के परिसर में गुरुवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका संचालन हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने किया. कार्यक्रम के पूर्व पलामू सांसद बीडी राम, पलामू उपायुक्त अमित कुमार, आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत महथा,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो, अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने महुडंड पुलिस पिकेट परिसर में समेकित विकास केंद्र व स्वास्थ्य केंद्र का संयुक्त रूप से प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व पलामू सांसद वीडी राम ने कहा कि आज महुडंड पंचायत के के लिए ऐतिहासिक क्षण है. आज इस क्षेत्र में पलामू की प्रशासनिक टीम व जनप्रतिनिधि आये हैं. यहां की समस्याएं संज्ञान में ली गयी है. उन्होंने कहा कि महुडंड पंचायत की पहचान अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र से की जाती थी. लेकिन राज्य सरकार व पलामू पुलिस प्रशासन ने इस पंचायत को उग्रवाद मुक्त पंचायत बनाने में महती भूमिका निभायी है. पिकेट खुलने से कई तरह की समस्याओं का समाधान हुआ है.

उन्होंने कहा की पलामू में महुडंड पंचायत आने वाला समय में विकास के मामले में एक अलग पहचान होगी. सांसद ने पंचायत के लोगों को आश्वस्त कराया कि जहां भी बिजली नहीं पहुंची है, उन टोलों में सांसद निधि से प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी. वहीं प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को किया जायेगा. मौके पर पलामू डीडीसी सुशांत गौरव, अपर समाहर्ता प्रदीप कुमार प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी एडमंड मिंज, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक शत्रुजंय कुमार, पलामू सीएस कलानंद मिश्र, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अलबर्ट विलूंग, जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार, आरइयो के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, समाज कलयाण पदाधिकारी सुभाष कुमार, जिला मत्सय पदाधिकारी पेरी सेटी भार्गव, हुसैनाबाद बीडीओ शेखर कुमार, सीओ विपिन कुमार दुबे, स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, बिजली विभाग के सहायक अभियंता हिमांशु कुमार, जेइ पंकज सिंह समेत अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

अब विकास का मार्ग प्रशस्त होगा : विधायक
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक कुश्वाहा शिवपुजन मेहता ने कहा कि यह पंचायत उग्रवाद के नाम से जाना जाता था. लेकिन अब विकास के नाम से जाना जायेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की सक्रियता से भय का माहौल समाप्त हो गया है. अब आने वाले समय में सभी बुनियादी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. डीप बोरिंग के माध्यम से सिंचाई की व्यवस्था की जायेगी. विधायक ने पंचायत वासियों को आश्वस्त किराया कि शिक्षा के विस्तार के लिए स्त्रोन्नत उवि को पल्स टू की दर्जा दिलाने के लिए तेजी से कार्य किया जायेगा. सत्र 2018 में पंचायत के सभी गांव व टोलों को पथ से जोड़ा जायेगा.
महुडंड बेहतर पंचायत बनेगी : डीसी
प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पलामू उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि महुडंड पंचायत के सभी गांवों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस पंचायत के विकास के लिए कार्य कर रही है. यहां के युवाअों को कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित कर रोजगार मुहैया कराया जायेगा. विद्यालय में नियमित शिक्षक पहुंचे. बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए विशेष कार्य की जायेगी. आंगनबाड़ी केंद्र को सुचारू रूप से चलाने की सेविकाओं को हिदायत दी. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र या विद्यालय में शिक्षक या सेविका लापरवाही करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने पंचातय वासियों को कहा कि सप्ताह में गुरुवार के दिन नियमित रूप से डॉक्टर पहुंचेंगे.अगर वह नहीं आते हैं, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस पंचायत मुख्यालय को मुख्य शहर से जोड़ने के लिए पाडू,लठेया व हुसैनाबाद से जोडने वाली सड़क को शीघ्र बनाने के लिए कार्य शुरू किया जायेगा.
प्लान के तहत कार्य होगा : एसपी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पलामू एसपी इंद्रजीत महथा ने कहा कि महुडंड पंचायत में एक प्लान के तहत कार्य होगा. आज जिला के सभी विभाग इस जगह मौजूद हैं. इस पंचायत को बेहतर बनाने के लिए कई कार्य शुरू किये जायेंगे. उन्होंने युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने की बात कही. एसपी ने कहा कि इस पंचायत की पहचान उग्रवाद से होती थी. लेकिन आपके सहयोग व पुलिस की तत्परता से इस पर विराम लग चुका है. उग्रवादी भी हमारे-आपके बीच के हैं. उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए सरकार सक्रियता से कार्य कर रही है, जिसका परिणाम भी सामने आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें